Tuesday, Jun 06, 2023
-->

प्रियंका की मां ने मैनेजर की बात को बताया झूठा

  • Updated on 4/5/2016

Navodayatimes

नई दिल्ली (टीम डिजिटल)। बालीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की मां मधु ने अभिनेत्री के पूर्व मैनेजर प्रकाश जाजू को ‘झूठा’ बताया है। दरअसल, प्रकाश ने दावा किया था कि प्रियंका ने अपने संघर्ष के दिनों में तीन बार आत्महत्या करने की कोशिश की थी।

प्रकाश जाजू  ने रविवार को ट्विटर पर कहा कि एक ऐसी ही घटना 2002 में तब हुई थी जब प्रियंका के कथित पूर्व मित्र असीम मर्चेन्ट की मां की मृत्यु हुई थी। क्योकि वह मर्चेन्ट की मां के बेहद करीबी थी।

ICU में एडमिट राहुल ने कहा 'मुझे बुला रही है प्रत्युषा'

फिलहाल प्रियंका ने इस पर कोई बयान जारी नहीं किया है। लेकिन उनकी मां मधु ने ट्विटर पर लिखा, ‘वह झूठा है..उसने जेल में समय गुजारा..उसके बूढे पिता एवं मां ने पीसी के पैरों पर गिरकर माफी मांगी थी।’

जानें, मौत के चंद घंटे पहले तक क्यों इतनी खुश थी दिव्या

बता दें कि जाजू ने प्रियंका के साथ 2000 से 2004 के बीच काम किया था। काम से निकालने के बाद जाजू ने प्रियंका के खिलाफ यह कहते हुए आपराधिक मुकदमा दर्ज करवाया खा कि प्रियंका ने उसका बकाया नहीं दिया।

उसके बाद जाजू को 67 दिनों की जेल हुई थी क्योंकि प्रियंका के पिता अशोक चोपडा ने उसके खिलाफ शिकायत की थी कि वह उनकी पुत्री की निजी जीवन में हस्तक्षेप कर रहा है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…एंड्रॉएड ऐप के लिए यहांक्लिक करें.
comments

.
.
.
.
.