Tuesday, May 30, 2023
-->
priyanka chopra troll for her new alcohol brand advertisement

सिगरेट के बाद अब दारु को लेकर ट्रोल हुईं प्रियंका चोपड़ा, यूजर बोले- दीदी का अस्थमा ठीक हो गया है'

  • Updated on 8/5/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कुछ समय पहले प्रियंका चोपड़ा ( priyanka chopra) अपने बर्थडे को लेकर काफी चर्चा में रहीं। दरअसल कुछ समय पहले प्रियंका की स्मोकिंग (smoking) करते हुए कुछ फोटो सोशल मीडिया (social media) पर काफी वायरल हो रही थीं। जिसमें वो अपने पति निक जोनस के साथ स्मोकिंग का लुफ्त उठा रही थीं। हाल ही में  प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह एक एल्कोहल ब्रांड का एड करती हुई नजर आ रही हैं। 

इस वीडियो को कैप्शन देते हुए प्रियंका ने लिखा-Life's about constantly reinventing yourself.You have to make every opportunity count, take risks and create your own path.Everyone’s success is their own, it's what you've earned it's your Pride.#MyLifeMyPride #BlendersPrideFashionTour #Ad

लव-कुश रामलीला में एक बार फिर लगेगा फिल्मी सितारों का जमावड़ा

ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और यूजर्स ने इस पर प्रियंका को ट्रोल करना भी शुरु कर दिया है। 

Comments

यूजर्स ने प्रियंका को किया ट्रोल
यूजर्स इस बात  को लेकर काफी नाराज दिख रहे हैं। इस पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि लगता है दीदी का अस्थमा ठीक हो गया है इसलिए अब वह दारु लेना चा रही है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा-की इस पोस्ट से दीदी का कहना है कि उन्हें प्राइड मिल गई है। वहीं एक अन्य यूजर ने कहा-लगता है हमारी दीदी हाथ से निकल गई है। एक और यूजर ने लिखा-'दारू बेचने के लिए इतना सूतियापा'। 

Comments

वहीं कुछ समय पहले प्रियंका की  स्मोकिंग करते हुए भी सोशल मीडिया पर फोटोस वायरल हुईं थीं जिस वजह से उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था। यूजर्स इस बात  को लेकर काफी नाराज दिख रहे हैं। यूजर्स  का कहना है कि जिस प्रियंका को दीवाली के धुआं से दिक्कत हो जाती है,अब वो खुद स्मोकिंग का मजा ले रही हैं। उनका यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा हैं, लोग खूब खरी खोटी सूना कर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। लेकिन ऐसा माना जा रहा है, कि ये फोटो उनके बर्थडे सेलिब्रेशन के समय की हैं, जब प्रियंका पार्टी में फुल-टू-मस्ती के मूड़ में थी।  

जम्मू-कश्मीर में तन्नावपूर्ण स्तिथि के बीच अनुपम खेर ने किया ट्वीट, कहा- शुरुआत हो चुकी है

ये होंगे प्रियंका के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
प्रियंका के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म  'द स्काई इज पिंक' में नजर आएंगी। बता दें कि इस फिल्म में उनके साथ फरहान अख्तर (farhan akhtar) और जायरा वसीम (jayra vasim)  भी नजर आएंगे। यह फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.