Thursday, Sep 21, 2023
-->
priyanka choudhary rejected khatron ke khiladi for this reason, the actress herself revealed

Priyanka Choudhary ने इस वजह से ठुकराया 'खतरों के खिलाड़ी', एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

  • Updated on 4/29/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टीवी एक्ट्रेस प्रिंयका चहर चौधरी बिग बॉस के बाद से काफी पॉपुलर हो गई है। एक्ट्रेस को उनके फैन्स अब दोबारा से स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब है। लंबे समय से खबर थी कि, प्रिंयका खतरों के खिलाड़ी 13 में नजर आने वाली है, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठूकरा दिया है। वहीं, अब एक्ट्रेस ने खुद शो में ना जाने की वजह बताई है। 

 

प्रियंका ने बताई खतरों के खिलाड़ी में ना जाने की वजह
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में प्रिंयका चहर चौधरी ने रोहित शेट्टी के शो में ना जाने के बारे में बात की है। उन्होंने कहा कि- "देखिए कुछ पता नहीं है। मैंने अभी एक रियलिटी शो किया है। इसलिए मैं अभी कुछ नहीं कह सकती हूं। आखिर में मैं एक्टिंग करना चाहती हूं। मैं एक्टिंग को मिस करती हूं। मेरा काम एक्टिंग है। इसलिए मैं उस बारे में ज्यादा फोकस करने के बारे में सोच रही हूं।"

 

ओटीटी पर काम करना चाहती हैं प्रिंयका
इसके बाद प्रिंयका से कि तरह का काम करना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया- "मैं बस बेस्ट चीज का इंतजार कर रही हूं। मुझे इंतजार करने में कोई प्रॉब्लम नहीं है। कौन किसी अच्छे प्रोजेक्ट पर काम नहीं करना चाहता है। कुछ पाने के लिए अगर थोड़ा सा वक्त लगता है तो ठीक है। लेकिन मैं बस बेस्ट चाहती हूं।" इसके अलावा प्रिंयका ने ओटीटी और मूवीज में काम करने की इच्छा जाहिर की है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.