नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से ही बॉलीवुड लगातार सवालों में घिरा हुआ है। जहां एक तरफ बॉलीवुड पर नेपोटिज्म को लेकर सवाल उठ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ ड्रग्स के इस्तेमाल को लेकर भी बॉलीवुड लगातार घिरता हुआ नजर आ रहा है। इसी बीच अब प्रोड्यूर्स गिल्ड ऑफ इंडिया बॉलीवुड के समर्थन में उतरा है।
प्रोड्यूर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (Producers Guild of India) ने बॉलीवुड को सपोर्ट करते हुए एक ओपन लेटर लिखा है। इस लेटर में प्रोड्यूर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने लिखा है कि पिछले कुछ समय से बॉलीवुड पर लगातार हमले हो रहे हैं जिससे इसकी छवि बुरी तरह से बिगड़ रही है जो कि गलत है।
कंगना पर बन रहे हैं फनी मीम्स, मुंबई-Pok वाले ट्वीट के बाद लोगों ने जमकर मजाक बनाया
ओपल लेटर में लिखी गई ये बात इस ओपन लेटर में प्रोड्यूर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने लिखा है 'एक युवा एक्टर की मौत को कुछ लोगों द्वारा फिल्म इंडस्ट्री और इससे जुड़े लोगों को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है। फिल्म इंडस्ट्री को आउटसाइडर्स के लिए एक बहुत ही भयावह जगह के रूप में पेश किया जा रहा है। ऐसा दिखाया जा रहा है कि बाहर से आने वाले लोगों को बॉलीवुड में भेदभाव किया जाता है और उन्हें बिना समझौता किए और बिना शर्तों के आगे नहीं बढ़ने दिया जाता है। ऐसी बातों को मीडिया द्वारा अपनी रेटिंग्स बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है लेकिन ये सारी बातें गलत हैं।'
इसके आगे लेटर में लिखा गया है कि 'बाकी सेक्टरों की तरह फिल्म इंडस्ट्री में कई सारी कमियां हैं लेकिन पूरी इंडस्ट्री को एक ही चश्मे से देखने से वास्तविकता का पता नहीं चलेगा। कमियों से सीखकर और बरी चीजों को हटाकर उसे और भी बेहतर बनाने की कोशिश की जाती है। फिल्म इंडस्ट्री ने लाखों लोगों को रोजगार दिया है और दुनियाभर के कलाकारों को एक प्लेटफॉर्म देती आई है। इतना ही नहीं, इस इंडस्ट्री ने टूरिज्म को भी खूब बढ़ावा दिया है। 100 सालों से ज्यादा समय से फिल्म इंडस्ट्री लोगों का मनोरंजन करते आई है। जरूरत पड़ने पर फिल्म इंडस्ट्री हमेशा लोगों की मदद के लिए आगे आई है।'
#InSolidarity pic.twitter.com/3XL557tlZz — Producers Guild of India (@producers_guild) September 4, 2020
#InSolidarity pic.twitter.com/3XL557tlZz
अर्नब गोस्वामी ने संजय राउत पर बोला हमला- रिया का साथ दे रहे हो, तुम्हारे पुराने टेप्स मेरे पास हैं
गिल्ड ने की ट्रोलिंग बंद करने की अपील इस लेटर के अंत में प्रोड्यूर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने अपील करते हुए लिखा कि 'ये एक बुरा वक्त है और ऐसे समय में जरूरी है कि हम सब साथ खड़े हों। फिल्म इंडस्ट्री की हो रही ट्रोलिंग को बंद किया जाना चाहिए।'
PAK: जबरन मुसलमान बनाई गई हिंदू लड़की को कोर्ट ने घर भेजने से किया...
बेटी सुप्रिया सुले बनी शरद पवार की उत्तराधिकारी, बनाया NCP का...
मणिपुरः शांति बहाली की दिशा में गृहमंत्री का बड़ा कदम- मदद के लिए...
अमित शाह का राहुल गांधी पर तंज, कहा- विदेश में देश की आलोचना करना...
विमान हादसे के बाद लापता चार बच्चे 40 दिन बाद अमेजन के जंगलों में मिले
कुछ दिन और झुलसाएगी गर्मी, जानें दिल्ली में कब होगी मॉनसून की एंट्री
RBI ने 1,514 शहरी सहकारी बैंकों के लिए 4 कदम उठाए
अंतरराष्ट्रीय रैफरी जगबीर बोले- महिला पहलवानों के प्रति बृजभूषण का...
उमर खालिद के जेल में 1000 दिन : समर्थन में जुटे बड़ी संख्या में लोग
PM मोदी की डिग्री पर केजरीवाल की पुनर्विचार याचिका हुई विचारार्थ...