Saturday, Apr 01, 2023
-->
Producers of ''Bhediya'' share pics of first song ''Thumkeshwari''

‘भेड़िया’ के निर्माताओं ने पहले गाने ‘ठुमकेश्वरी’ की तस्वीरें की शेयर

  • Updated on 10/27/2022
  • Author : Diksha Raghuwanshi

नई दिल्ली, टीम डिजिटल। एक सनसनीखेज ट्रेलर जिसे सभी ने पसंद किया है के बाद अब ‘भेड़िया’ के निर्माताओं ने फिल्म के पहले गाने से शानदार तस्वीरें शेयर की हैं। ‘ठुमकेश्वरी’ गाने में वरुण धवन और कृति सेनन नजर आएंगे। अगर एक्सक्लूसिव तस्वीरों की बात करें, तो कल एक चार्टबस्टिंग डांस एंथम का अनावरण होने वाला है। इस गाने को सचिन-जिगर ने कंपोज किया है।

इस फिल्म का फैंस को बेसबरी से इंतज़ार है, मूवी में खूब ड्रामा,एक्शन और रोमांस देखने को मिलेगा। जियो स्टूडियोज और दिनेश विजन मौजूद, 'भेड़िया', एक मैडॉक फिल्म्स प्रोडक्शन, अमर कौशिक द्वारा निर्देशित, दिनेश विजान द्वारा निर्मित और वरुण धवन, कृति सनोन, दीपक डोबरियाल और अभिषेक बनर्जी द्वारा अभिनीत की गई है, जो की  25 नवंबर 2022 को हिंदी, तेलुगु और तमिल में 2 डी और 3 डी में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।

 

comments

.
.
.
.
.