नई दिल्ली/टीम डिजिटल। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मोस्ट अवेडिट फिल्म 'पठान; (Pathaan) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। लेकिन रिलीज के बाद भी फिल्म का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। 25 जनवरी को तड़के सुबह जहां पठान के पहले शो की शुरुआत हुई, तो वहीं इसी समय बिहार में फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बिहार में जले 'पठान' के पोस्टर बिहार में पठान की रिलीज के दिन तड़के सुबह भारी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है। जहां सूबे के एक सिनेमाघरों में प्रदर्शनकारियों ने फिल्म के पोस्टर फाड़ उसमें आग लगा दी है। इस प्रदर्शन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।
#WATCH | Bihar: A poster of the film 'Pathaan' was torn and burnt outside a cinema hall in Bhagalpur (24.01) pic.twitter.com/aIgUdxOl6a — ANI (@ANI) January 24, 2023
#WATCH | Bihar: A poster of the film 'Pathaan' was torn and burnt outside a cinema hall in Bhagalpur (24.01) pic.twitter.com/aIgUdxOl6a
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से प्रदर्शनकारी शाहरुख की फिल्म के पोस्टर फाड़ रहे हैं। पोस्टर फाड़ उनमें आग लगाई जा रही है। ये वीडियो 24 जनवरी का है। जिसे भागलपुर के एक सिनेमा हॉल का बताया जा रहा है।
आगरा में भी देखा गया विरोध उत्तर प्रदेश के आगरा में शाहरुख फिल्म ‘पठान’ का विरोध देखने को मिला है. जहां दक्षिणपंथी संगठन हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को आगरा में फिल्म के पोस्टरों पर स्याही फेंकी और उसे फाड़ा है। हिंदू महासभा के नेता संजय जाट ने कहा कि- संगठन किसी कीमत पर ‘पठान’ फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने देंगे। वहीं बजरंग दल के प्रांत सहसंयोजक दिग्दिविजय नाथ तिवारी ने कहा कि वह आर उनके संगठन के कार्यकर्ता भी फिल्म का विरोध करते हैं। पुलिस ने बताया कि दक्षिणपंथी संगठन के कार्यकर्ता आज कई सिनेमाघरों पर पहुंचे और वहां लगे फिल्म के पोस्टरों पर स्याही फेंकी और उन्हें फाड़ डाला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर वहां से हटाया।
बता दें कि, रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। ऐसे में रिलीज के दिन भी आलोचका का फिल्म का विरोध करना आखिर कितना प्रभाव डाल पाता है। वहीं, दूसरी तरफ फैंस फिल्म को देखने को लिए लंबी कतारों में लगे हुए हैं।
पुलिस हिरासत से रिहा हुए पहलवान जल्द करेंगे अपनी अगली रणनीति का ऐलान
दिल्ली में आदिवासियों के प्रदर्शन के बीच मणिपुर की यात्रा पर इंफाल...
बारिश ने रोका IPL फाइनल, सुपर किंग्स को 215 का लक्ष्य
हरियाणा के जींद मे AAP की तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे केजरीवाल
हिमाचल के CM सुक्खू ने दिल्ली में केजरीवाल से की मुलाकात, केंद्रीय...
पहलवानों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर अनुराग ठाकुर ने रखा...
CBI ने भ्रष्टाचार के मामले में रोल्स-रॉयस, अधिकारियों के खिलाफ दर्ज...
पहलवानों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की कार्रवाई का वीडियो देखकर...
शाहबाद डेरी हत्याकांड को लेकर उपराज्यपाल सक्सेना पर बरसे केजरीवाल
भाजपा सरकार बेटी नहीं, बेटी के साथ अपराध करने वालों को बचाती है:...