Tuesday, May 30, 2023
-->
protest against ''''pathan'''' posters of the film burnt on the day of its release

'Pathaan' को लेकर नहीं थम रहा विरोध, रिलीज के दिन जलाए गए फिल्म के पोस्टर, वीडियो वायरल

  • Updated on 1/25/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मोस्ट अवेडिट फिल्म 'पठान; (Pathaan)  सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। लेकिन रिलीज के बाद भी फिल्म का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। 25 जनवरी को तड़के सुबह जहां पठान के पहले शो की शुरुआत हुई, तो वहीं इसी समय बिहार में फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

बिहार में जले 'पठान' के पोस्टर
बिहार में पठान की रिलीज के दिन तड़के सुबह भारी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है। जहां सूबे के एक सिनेमाघरों में प्रदर्शनकारियों ने फिल्म के पोस्टर फाड़ उसमें आग लगा दी है। इस प्रदर्शन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। 

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से प्रदर्शनकारी शाहरुख की फिल्म के पोस्टर फाड़ रहे हैं। पोस्टर फाड़ उनमें आग लगाई जा रही है। ये वीडियो 24 जनवरी का है। जिसे भागलपुर के एक सिनेमा हॉल का बताया जा रहा है। 

आगरा में भी देखा गया विरोध
उत्तर प्रदेश के आगरा में शाहरुख फिल्म ‘पठान’ का विरोध देखने को मिला है. जहां दक्षिणपंथी संगठन हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को आगरा में फिल्म के पोस्टरों पर स्याही फेंकी और उसे फाड़ा है। हिंदू महासभा के नेता संजय जाट ने कहा कि- संगठन किसी कीमत पर ‘पठान’ फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने देंगे। वहीं बजरंग दल के प्रांत सहसंयोजक दिग्दिविजय नाथ तिवारी ने कहा कि वह आर उनके संगठन के कार्यकर्ता भी फिल्म का विरोध करते हैं। पुलिस ने बताया कि दक्षिणपंथी संगठन के कार्यकर्ता आज कई सिनेमाघरों पर पहुंचे और वहां लगे फिल्म के पोस्टरों पर स्याही फेंकी और उन्हें फाड़ डाला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर वहां से हटाया।

बता दें कि, रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। ऐसे में रिलीज के दिन भी आलोचका का फिल्म का विरोध करना आखिर कितना प्रभाव डाल पाता है। वहीं, दूसरी तरफ फैंस फिल्म को देखने को लिए लंबी कतारों में लगे हुए हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.