Tuesday, Oct 03, 2023
-->
raani-mukherjee-wants-to-fullfii-sridevi-last-wish-to-her

श्रीदेवी की ये आखिरी इच्छा पूरी करना चाहती थी रानी मुखर्जी

  • Updated on 2/28/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। श्रीदेवी की मौत की खबर सुनकर पूरा बॉलीवुड सदमें में है। जैसे ही उनकी मौत की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, किसी को भी इस खबर पर यकीन ही नहीं हो रहा था। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी भी बेहद दुखी हैं और इस गम में वह अपना जन्मदिन भी नहीं मानना चाहती।

Navodayatimes

मीडिया के मुताबिक रानी ने श्रीदेवी की मौत पर शोक जताते हुए उनसे जुड़ी यादें साझा की हैं। जब उनसे यह सवाल पूछा गया कि क्या वह अपना इस साल जन्मदिन मनाएंगी तो रानी ने इस साल जन्मदिन मनाने से इनकार कर दिया। रानी ने बताया कि श्रीदेवी के यूं अचानक चले जाने से मुझे गहरा सदमा लगा है।

 श्रीदेवी की अंतिम यात्रा के लिए उनके परिवार ने जारी किया ये कार्ड

रानी ने यह भी कहा कि 'श्रीदेवी के साथ मेरा रिश्ता काफी गहरा था, वो ना ही सिर्फ मेरी पसंदीदा एक्ट्रेस थी बल्कि इंसान भी वो बहुत अच्छी थी। उनके गुजर जाने से मुझे गहरा सदमा लगा है, उनके चले जाने से मेरा भारी नुकसान हुआ है, जिसकी अब भरपाई नहीं की जा सकती।'

Navodayatimes

रानी मुखेर्जी ने दुख जताते हुए बताया कि जो आखिरी इच्छा श्रीदेवी ने उनसे की थी रानी मुखेर्जी उसे पूरा करने में असमर्थ रहीं। जी हां, श्रीदेवी से अपनी आखिरी मुलाकात का जिक्र करते हुए रानी ने कहा कि श्रीदेवी उनकी आने वाली फिल्म 'हिचकी' देखना चाहती थीं। हालांकि उस वक्त फिल्म पूरी तरह से बन के तैयार नहीं हुई थी तो जब वो दुबई से वापस आ जाती तब रानी ने फिल्म दिखाने का वादा किया था। 

रात 10:30 तक मुंबई आएगा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर, कल दोपहर 1 बजे तक होगा अंतिम संस्कार

Navodayatimes

रानी को इस बात का बेहद अफसोस है कि ऐसा संभव न हो सका। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.