Thursday, Nov 30, 2023
-->
race-3-new-song-allah-duhai-hai-song-teaser-out

Video: 'रेस 3' का नया गाना 'अल्लाह दुहाई है' का टीजर रिलीज

  • Updated on 5/30/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सलमान खान की रेस 3 का अगला प्यारभरा गीत "अल्लाह दुहाई है" का टीज़र अंततः रिलीज़ हो गया है। सुपरस्टार सलमान खान ने ट्विटर पर यह टीज़र साझा किया है जिसमे ब्लैक सूट में सलमान स्टेज पर गाना गुनगुनाते हुए नज़र आ रहे है तो वही जैकलीन और डेज़ी शाह अपने क़ातिलाना अंदाज़ में दिखाई दे रही है।

एेसी थी जाह्नवी की अपनी मां से आखिरी मुलाकात, अंतिम बार देर रात कमरे में आईं थी श्रीदेवी

रेस 3 के इस नए गाने में अल्लाह दुहाई है में फ़िल्म की संपूर्ण कास्ट शामिल है और इस टीज़र ने निश्चित रूप से हमें प्रभावित कर दिया है। सलमान खान ने ट्वीट करते हुए लिखा,"नशा.....तेरा....नशा तेरा नशीला है!!" जैकलीन ने ट्वीट किया,"Love the #AllahDuhaiHai Teaser"


अनिल कपूर ने ट्वीट किया,"ये तो बस टीज़र है, गाने का इंतेजार कीजिये #AllahDuhaiHai"रेस फ्रेइजी के इस तीसरे भाग में एक्शन और सस्पेंस का स्तर एक पायदान ऊपर होगा जिसे देख कर आप अपनी सीट से उछल पड़ेंगे।


फ़िल्म में सुपरस्टार सलमान खान, जैकलिन फर्नांडीज, अनिल कपूर, डेज़ी शाह, बॉबी देओल और साकिब सलीम जैसे बेहतरीन कलाकार शामिल है। रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित "रेस 3" 2018 की ईद के मौके पर रिलीज होगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.