Sunday, Jun 04, 2023
-->
raghav lawrence said about laxmmi bomb transgender community anjnst

Laxmmi Bomb को लेकर बोले राघव लॉरेंस- उठाना चाहता था ट्रांसजेंडर समुदाय का मुद्दा लेकिन...

  • Updated on 10/19/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। तमिल हॉरर फिल्म मुनी 2: कंचना की रीमेक लक्ष्मी बॉम्ब अगले महीने रिलीज होने को तैयार है। इस फिल्म के निर्देशक राघव लॉरेंस ने अक्षय कुमार (akshay kumar) अभिनीत इस फिल्म को लेकर कहा कि लक्ष्मी बॉम्ब से मैंने ट्रांसजेंडर समुदाय की मुद्दों को उठाने की कोशिश की है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Three’s not always a crowd! Team #LaxmmiBomb with the real Laxmi on sets of #TheKapilSharmaShow today! @kiaraaliaadvani @laxminarayan_tripathi @kapilsharma

अक्तू॰ 18, 2020 को 5:26पूर्वाह्न PDT बजे को Akshay Kumar (@akshaykumar) द्वारा साझा की गई पोस्ट

फिल्म को लेकर कहा ये  
राघव लॉरेंस ने आगे कहा कि मैं एक ट्रस्ट चलता हूं। एक दिन वहां पर कुछ ट्रांसजेंडर आए और मदद के लिए संपर्क किया। जब मैंने उनकी कहानी सुनी तो मुझे लगा कि मुझे उनकी ये कहानी हर किसी के पास तक पहुंचानी चाहिए। इससे पहले भी कंचना के रूप में और अब लक्ष्मी बॉम्ब की  मदद से पहली बार ट्रांसजेंडर्स के बारे में एक महत्वपूर्ण संदेश देने की कोशिश करेंगे।

नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत का वेडिंग कार्ड हुआ वायरल, जानिए इस शादी से जुड़ी हर एक Detail!

जिससे आप भी उनके लिए ये मुद्दा उठाने पर मजबूर हो जाएंगे।  हालांकि मैं अपने इस मिशन में कितना सफल हुआ हूं। ये तो बाद ही पता चल पाएगा लेकिन अभी टांसजेंडर समुदाय के मुद्दे  की जगह लव जिहाद को लेकर विवाद छिड़ गया है।आपको बता दें कि इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि सोशल मीडिया पर 'लक्ष्मी बॉम्ब' को बायकॉट करने की मांग की जा रही है।

हो रही बायकॉट करने की मांग
फिल्म की रिलीज में एक महीना ही बचा है। लोग अक्षय के खिलाफ गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। दरअसल, हाल ही में अक्षय ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने ड्रग्स केस पर बोला था, जो लोगों को पसंद नहीं आया। अक्षय की इस वीडियो पर एक ने लिखा -आप सिर्फ बॉलीवुड का बचाव ही नहीं कर रहे बल्कि गलत को बढ़ावा दे रहे हैं..इसके अलावा एक और शख्स ने लिखा- अब ऐसे लोगों की दुकान बंद कर देनी चाहिए, ये तो इंसान भी नहीं है। दूसरे यूजर लिखते हैं- अक्षय की बातों में कोई मत आना, ये सिर्फ अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए कर रहे हैं। 

जंगली पिक्चर्स ने की बधाई हो के अगले पार्ट की घोषणा, राजकुमार-भूमि करेंगे मुख्य किरदार

एक और फिल्म है रिलीज को तैयार
'लक्ष्मी बॉम्ब'  के अलावा अक्षय की एक और फिल्म आने वाली है। स्कॉटलैंड (scotland) में शूट हुई अक्षय की फिल्म 'बेल बॉटम' (bellbottom) का टीजर (teaser) भी आउट हो चुका है। जिसमें वे सूट- बूट पहने रेट्रो (retro) लुक में नजर आ रहे हैं। इस टीजर को देखकर आपको अंदाजा हो जाएगा कि फिल्म कितना धमाल मचाने वाली है। यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म की कहानी 80 के दशक में हुई प्लेन हाईजैकिंग के ऊपर है जिसमें अक्षय एक जासूस का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में लारा दत्ता (Lara dutta) उस वक्त की प्रधानमंत्री के किरदार में नजर आएंगी। अक्षय के साथ इसमें वाणी कपूर (vani kapoor)और हुमा कुरैशी (huma quraishi) भी नजर आएंगी।

comments

.
.
.
.
.