Monday, May 29, 2023
-->
ragini mms actress karishma sharma bathroom photoshoot is viral on instagram

करिश्मा शर्मा ने बाथरूम में कराया फोटोशूट, देखें Viral तस्वीरें

  • Updated on 12/14/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्म 'रागिनी MMS रिटर्न्स' में लव मेकिंग सीन देकर सुर्खियों बटोरनी वाली करिश्मा शर्मा (karishma sharma) एक बार फिर से छाई हुई हैं। उन्होंने हाल ही में एक बोल्ड फोटोशूट करवाया है जिसमें वो हॉट लुक में नजर आ रही हैं। बता दें ये शूट उन्होंने  बाथरूम में करवाया है। उनकी फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और फैंस भी इसे बेहद पसंद कर रहे हैं। इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए करिश्मा ने लिखा है- मेरे होंठ बंदूक की तरह है, मेरी मुस्कुराहट Trigger की तरह है। वहीं मेरी किस बंदूक की गोलियों की तरह है, तुम मुझे किलर कह सकते हो। 

हीं ‘रागिनी एमएमएस रिटर्न्स’  (ragini mms returns) में करिश्मा शर्मा (karishma sharma) को कास्ट किया गया था जिसमें वो काफी बोल्ड अवतार में नजर आईं थी।

इस फोटो की वजह से लाइमलाइट में आई आमिर खान की बेटी इरा

वहीं हाल ही में एकता कपूर ने एक नई उपलब्धि अपने नाम की है। जी हां, एकता ने 'लिंक्डइन इन्फ्लुएंसर' (LinkedIn influencer) का बन गई हैं, जिसमें बिल गेट्स, एरियाना हफिंगटन जैसे कुछ क्षेत्रों के वैश्विक लीडर शामिल हैं। भारतीय टेलीविजन की गेम-चेंजर, एकता 'कंटेंट क्वीन' के रूप में लोकप्रिय है, जिसने न केवल भारतीय टेलीविजन बल्कि फिल्मों और ओटीटी स्पेस में भी बड़े पैमाने पर विकास के साथ भारत को एक नई पहचान दिलाई है।

Ragini MMS returns 2: अकेले देखना है मना, अब तक का सबसे बोल्ड और हॉरर Teaser रिलीज

'क्यूंकि सास भी कभी बहू थी'(kyunki saas bhi kabhi bahu thi), 'कहानी घर घर की' (kahani ghar ghar ki), और 'नागिन' (naagin)  जैसे प्रतिष्ठित टीवी शो की विरासत और दमदार फिल्मों के साथ 'लिंक्डइन इन्फ्लुएंसर' के रूप में एकता कपूर की शुरुआत भारतीय उद्योग में उनके शानदार काम पर चार चांद की तरह है। 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.