Saturday, Jun 03, 2023
-->
rahul roy bollywood comeback with titli director kanu behls next agra

राहुल रॉय की 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी, इस फिल्म में आएंगे नजर

  • Updated on 7/20/2019

नई दिल्ली टीम/डिजिटल। फिल्म ‘आशिकी’(Aashiqui) से फैमस हुए राहुल रॉय (Rahul Roy) ने बॉलीवुड  इंडस्ट्री में एक अलग ही पहचान बना ली थी। उन्हें इस फिल्म से जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली थी। लेकिन आपको बता दें इस फिल्म के बाद वह खास कुछ कर नहीं पाए और इंडस्ट्री से गायब हो गए। 

वहीं अब बॉलीवुड ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने अपने ट्वीटर आकाउंट पर जानकारी दी है कि वह डायरेक्टर कनु बहल की फिल्म 'आगरा' (Agra) से कमबैक कर रहे हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया है कि एक्टर फिल्म में कमबैक कर रहे हैं और उनके साथ फिल्म में और भी स्टार्स नजर आएंगे। 

एक बार फिर बड़े पर्दे पर मैजिक क्रिएट करने आ रहे हैं दीपिका-रणबीर

बता दें बॉलीवुड अभिनेता राहुल 'आशिकी' फिल्म से रातों रात स्टार बन गए थे, लेकिन फिर भी बॉलीवुड में अपनी जगह नहीं बना पाए। काफी समय से इंडस्ट्री से गायब राहुल अब फिर से फिल्मों में वापसी को तैयार हैं। वैसे बिग बॉस के पहले सीजन में राहुल ने हिस्सा लिया था। राहुल ने दिल्ली से अपनी ग्रेजुएशन की और साथ ही वे मॉडलिंग किया करते थे। 

सात समुंदर पार 'तमाशा' के सेट पर दीपिका से मिलने पहुंचे थे रणवीर, अब हो रही है फोटो वायरल

ऐसे मिली 'आशिकी' 
राहुल बिजनेसमैन फैमिली से हैं, उन्होंने कभी हिरो बनने का नहीं सोचा था। हुआ कुछ यूं था कि राहुल की मां आर्टिकल लिखा करती थीं। एक बार उनका आर्टिकल पढ़कर महेश भट्ट उनसे मिलने पहुंचे। घर पर राहुल की तस्वीर देखकर भट्ट ने राहुल के बारे में पूछा। उस वक्त वो घर पर मौजूद नहीं थे। इसके बाद राहुल ने महेश भट्ट को फोन किया और महेश भट्ट ने उन्हें 'आशिकी' फिल्म ऑफर की।

नेशनल अवॉर्ड के लिए विद्या ने किया फिल्म मिशन मंगल में काम, अक्षय ने बताया सच

इस दिन होगी राहुल की आगामी फिल्म 'आगारा' रिलीज
बता दें राहुल की आगामी फिल्म 'आगारा' साल 2020  में रिलीज होगी। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.