Tuesday, Oct 03, 2023
-->
raid-is-second-most-highest-of-the-year-now-the-box-office-collection

अजय की 'रेड' बनी साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर हिट, जानें अब तक का Collection

  • Updated on 3/19/2018

नई दिल्ली/टीम​ डिजिटल। सुपरस्टार अजय देवगन स्टारर फिल्म 'रेड' साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बनकर उभरी है। पहले वीकएंड पर फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर डाली है। इसकी तीन दिन की कमाई 41.25 करोड़ रुपये रही है। पहले ही दिन 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर 'रेड' साल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी।

इसके बाद अब फिल्म ने अपने वीकेंड कलेक्शन से भी नया रिकॉर्ड बना लिया है। 'पद्मावत' के बाद 'रेड' को इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है। रिलीज के पहले दिन फिल्म ने 10.04 करोड़, दूसरे दिन 13.86 करोड़ जबकि रविवार को 17.35 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है।

वरुण धवन और कैटरीना कैफ अभिनीत 'ABCD 3' का Teaser लॉन्च

'रेड' को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स ने भी सराहा है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने रेड के कलेक्शन रिपोर्ट को शेयर करते हुए लिखा है, रेड दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुई। 

VIDEO- जैकलीन के हॉटनेस के आगे फेल माधुरी, 'एक दो तीन' सॉन्ग ने बनाया यह रिकॉर्ड

शुक्रवार: 10.04 करोड़ रु

शनिवार: 13.86 करोड़ रु

रवि‍वार: 17.11

अब तक कुल कमाई: 41.01 करोड़ रु (देशभर में)

बता दें कि 'रेड' 80 के दशक में घटी कुछ सच्ची घटनाओं पर आधारित कहानी है, जहां इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा रेड डाली जाती है। इसे सबसे लम्बी चलने वाली रेड भी कहा जाता है।अभिनेता अजय देवगन के दमदार अभिनय की भी तारीफ बनती है जो एक्शन हीरो होते हुए भी हाथ-पांव हिलाए बिना आंखों से सारा एक्शन कर जाते हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.