Saturday, Jun 03, 2023
-->
rajeev khandelwal shares casting couch horror with top directors sosnnt

राजीव खंडेलवाल खुद भी हो चुके हैं कास्टिंग काउच का शिकार, कहा-डायरेक्टर ने सीधा कमरे में...

  • Updated on 4/12/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड (Bollywood) के जाने-माने एक्टर राजीव खंडेलवाल (Rajeev khandelwal) ने हाल ही में कास्टिंग काउच को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है जिसे सुनकर उनके फैंस हक्का-बक्का रह जाएंगे। राजीव ने अपना अनुभव साझा करते हुए अपने साथ हुई कास्टिंग काउच (casting couch) की घटना के बारे बताया है।

राजीव ने साझा किया अपना अनुभव
जी हां, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान राजीव ने अपनी फिल्मी करियर के साथ-साथ कुछ ऐसी बातों का भी खुलासा किया जो हैरान कर देने वाली थी। उन्होंने कहा कि 'इंडस्ट्री के एक मशहूर डायरेक्टर ने मुझे एक फिल्म ऑफर की जिसके लिए उन्होंने मुझे अपने ऑफिस बुलाया। उनका ऑफिस उनके घर में ही था। वहीं जब मैं फिल्म की चर्चा करने के लिए उनके ऑफिस गया तो उन्होंने फिल्म पर चर्चा करने की बजाय मुझे दूसरे कमरे में चलने को कहा। लेकिन मैंने उसी वक्त उन्हें ये कहकर मना किया कि मेरी गर्लफ्रेंड नीचे मेरा इंतजार कर रही है।'

Masakali 2.0 गाने पर बोले बादशाह- ए आर रहमान को पसंद आया था मेरा रीमिक्स सॉन्ग

कास्टिंग काउच का हुए थे शिकार
राजीव ने आगे बताया कि 'मैंने ऐसा इसलिए कहा ताकि वह समझ जाए कि मैं गे नहीं हूं। मुझे चीजें ठीक नहीं लग रही थी। उस वक्त मुझे अहसास हो चुका था कि मेरी जगह अगर कोई लड़की होती तो उसे कैसा महसूस करती। जब मैंने कमरे में जाने से मना किया डायरेक्टर ने मुझे धमकी देते हुए कहा कि तुम टीवी में काम करने वाले नए लड़के हो और मुझे मना कर रहे हो।'

Throwback फोटो शेयर कर अमिताभ ने फैंस को दिया यह चैलेंज

राजीव ने आगे ये भी बताया कि 'उसी डायरेक्टर ने मुझे बाद में दो फिल्में भी ऑफर कीं लेकिन मैंने फिल्म में काम करने से साफ इनकार कर दिया।'

आपको बता दें कि राजीव खंडेलवाल टीवी जगत के मशहूर कलाकार रह चुके हैं। उन्होंने 'कहीं तो होगा' और 'लेफ्ट राइट लेफ्ट' जैसे हित सीरिय्सल किए थे।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.