Thursday, Jun 01, 2023
-->

प्यार किसी से शादी किसी और से ...ऐसी थी राजेश खन्ना की Love Life

  • Updated on 7/18/2016

Navodayatimesनई दिल्ली (टीम डिजिटल)। सुपरस्टार राजेश खन्ना की चौथी डेथ एनिवर्सरी पर हम आपको काका की लव लाइफ के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि बेदह इंट्रस्टिंग है। 

फिल्म ‘आराधना’ की सफलता के बाद अभिनेता राजेश खन्ना की छवि रोमांटिक हीरो के रूप में बन गई। फिल्म जगत में 1969 से 1971 के दशक में लगातार 15 हिट फिल्में देने वाले दिवंगत अभिनेता राजेश खन्ना का रिकॉर्ड अब भी बरकरार है।

पुण्यतिथि पर विशेष: फिल्म इंडस्ट्री का पहला ‘सुपरस्टार’

Navodayatimesवैसे तो काका की एक्टिंग के कायल सभी थे लेकिन लडकियां उनकी खासा दिवानी थी। लड़कियां उनकी इस कदर दीवानी थीं कि उन्हें अपने खून से प्रेम पत्र लिखा करती थी और उससे ही अपनी मांग भर लिया करती थीं।  

प्यार किसी से शादी किसी और से...

काका ने लगभग 7 साल तक अभिनेत्री अंजू महेन्द्रू को डेट किया और अचानक ब्रेकअप के बाद डिंपल से शादी कर ली।1972 में उनकी शादी हुई थी।

डिंपल ने परिवार वालों के मना करने के बावजूद राजेश खन्ना से शादी की। डिंपल सिर्फ 16 साल की थी और राजेश उनसे उम्र में काफी बड़े थे।

Navodayatimesराजेश अपने व्यक्तित्व के बचकाने पक्ष को लेकर भी मशहूर थे। उन्होंने डिंपल से जब शादी की तो बारात अपनी एक्स के दरवाजे के सामने से निकालने का फैसला लिया।

बता दें कि काका ने ‘कटी पतंग’, ‘अमर प्रेम’, ‘अनुराग’, ‘अजनबी’, ‘अनुरोध’ और ‘आवाज’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…
comments

.
.
.
.
.