Thursday, Sep 28, 2023
-->
rajkummar rao arrived at bigg boss house gave this task to the members of the house anjsnt

बिग बॉस के घर में पहुंचे राजकुमार राव, घर के सदस्यों को दिया ये टास्क

  • Updated on 2/20/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। टीवी का सबसे ज्यादा विवादित शो और लोकप्रिय शो बिग बॉस 14( Bigg Boss 14) अपने फिनाले वीक में चल रहा है।  घर के सदस्यों के साथ ही दर्शकों में मन भी विनर के नाम को लेकर काफी उधेड़बुन चल रही है।ऐसे में अब वो दिन दूर नहीं जब सबको पता चलेगा कि रूबीना दिलैक (Rubina Dilaik), राहुल वैद्य, अली गोनी (Aly Goni), राखी सावंत और निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) में कौन बिग बॉस 14 का विनर होने वाला है। 

21 फरवरी की रात से पहले भी दर्शकों को घर में एक नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा। हाल ही में दिखाए गए एपिसोड में दिखाया गया कि बिग बॉस के घर में राजकुमार नजर आए।

राजकुमार राव घर में करेंगे बड़ा धमाका
राजकुमार राव  घर न सिर्फ एंट्री ली बल्कि घर में एक बड़ा धमाका भी किया। उन्होंने घर के पांचों सदस्यों के साथ एक छोटा सा गेम खेलते हुए कहा कि आज आप पांचों लोगों को एक दूसरे की अलग अलग दो पर्सनालिटीज के बारे में बताना है।वहीं राजकुमार राव के बाद घर में एक कपल की भी एंट्री हुई। जिन्होंने घर हर सदस्यों को खूब हंसाया और वो कपल  भारती- हर्ष थे। इसके साथ ही दोनों ने खुलासा किया कि वो दोनों बिग बॉस 15 का हिस्सा होंगे।

आपको बता दें कि बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) की एक्स कंटेस्टेंट जैस्मिन भासीन (jasmin bhasin) भले ही घर से बेघर हो गई हैं लेकिन अभी भी वे आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद जास्मिन को कई बार मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किया जा चुका हैं। 

Bigg Boss 14: अली को Miss कर रही जैस्मिन, सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट

जैस्मिन भासीन ने अपनी नई Dress को लेकर की ये गलती
इसी बीच उनका एक वीडियो सामने आया जो खूब वायरल हो रहा है जहां वह पर्पल कलर की आउटफिट में बेहद खूबसूरत लह रही हैं। इस वायरल वीडियो में जैस्मिन पैपराजी से बात करते हुए नजर आ रही हैं। वहीं जब वह बातचीत करके आगे बढ़ती हैं तब उनके ड्रेस के पीछे दो टैग लगे हुए नजर आ जाते हैं। ऐसे में अब फैंस ऐक्ट्रेस के इस वीडियो पर फैंस खूब रिऐक्शन दे रहे हैं।

वहीं पैपराजी ने जब जैस्मिन से पूछा कि उन्हें क्या लगता है कौन बिग बॉस 14 का खिताब जीतेगा तो एक्ट्रेस कहती हैं कि घर के सभी सदस्यों ने मेहनत की है लेकिन मैं चाहती हूं कि अली जीतकर आए। कई लोगों ने तो कमेंट करते हुए कहा कि 'बिग बॉस 14 से बाहर आने के बाद जैस्मिन पागल हो गई हैं।' वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह बेहद कॉमन बात है, जल्दबाजी में प्राइस टैग निकालना भूल जाना कोई नई बात नहीं है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

पढें बॉलीवुड की बड़ी खबरें...

comments

.
.
.
.
.