नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टीवी एक्टर राकेश पॉल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसे जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। बीते दिन एक्टर एक खौफनाक हादसे का शिकार हुए। शनिवार को मलाड में स्थित उनकी बिल्डिंग में अचानक भीषण आग लग गई, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में आग की बड़ी-बड़ी लपटें देख आपके होश उड़ जाएंगे। इस वीडियो को एक्टर ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
इस हादसे के बारे में बात करते हुए राकेश ने बताया कि 'उस वक्त सुबह के 10:50 बज रहे थे। मैं शूटिंग के लिए घर से निकल रहा था, तभी अचानक फायर अलाम बजने लगा। अलाम सुनकर हम समझ गए थे कि बिल्डिंग में आग लगी है। इसके बाद ही सेकेंड फ्लोर से आग की लपटें बाहर निकलने लगीं। बिल्डिंग के सभी लोगों को फौरन बाहर निकाला गया।'
View this post on Instagram A post shared by Rakesh Paul (@rakesh_insta_paul) एक्टर ने आगे कहा कि 'उस फ्लैट में रहने वाली लड़की आग की लपटों में बुरी तरह से फंस गई थी। वह अपने घर के विंडो पर लटकी हुई थी। हम सबने उसे थोड़े देर वहां इंतजार करने को कहा, जब तक उसे वहां से निकाल ना दिया जाए। लेकिन खौफनाक दृश्य देखकर वह घबरा गई और सेकेंड फ्लौर से कूद गई। अभी वह हास्पिटल में भर्ती है।' राकेश आगे कहते हैं 'सबसे अच्छी बात ये रही कि आग लगते ही उसे काबू कर लिया गया क्योंकि हमारी बिल्डिंग में इन सब चीजों के लिए पूरा इंतजाम है। बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड ने फायर एक्सटिंग्विशर का इस्तेमाल करके सब कुछ संभाल लिया। इसके बाद फायर ब्रिगेड ने पूरा मामला काबू में कर लिया।' Rakesh Paul fire in building Fire breaks out Rakesh Paul viral video who is Rakesh Paul Rakesh Paul news News in hindi comments
A post shared by Rakesh Paul (@rakesh_insta_paul)
एक्टर ने आगे कहा कि 'उस फ्लैट में रहने वाली लड़की आग की लपटों में बुरी तरह से फंस गई थी। वह अपने घर के विंडो पर लटकी हुई थी। हम सबने उसे थोड़े देर वहां इंतजार करने को कहा, जब तक उसे वहां से निकाल ना दिया जाए। लेकिन खौफनाक दृश्य देखकर वह घबरा गई और सेकेंड फ्लौर से कूद गई। अभी वह हास्पिटल में भर्ती है।'
राकेश आगे कहते हैं 'सबसे अच्छी बात ये रही कि आग लगते ही उसे काबू कर लिया गया क्योंकि हमारी बिल्डिंग में इन सब चीजों के लिए पूरा इंतजाम है। बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड ने फायर एक्सटिंग्विशर का इस्तेमाल करके सब कुछ संभाल लिया। इसके बाद फायर ब्रिगेड ने पूरा मामला काबू में कर लिया।'
राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम बदला, अब अमृत उद्यान के नाम से...
वायुसेना के दो लड़ाकू विमान मप्र के मुरैना में दुर्घटनाग्रस्त, एक...
अमेरिकी उद्योग का वित्तमंत्री से अनुरोध- प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष करों...
भारत आज दुनिया के हर बड़े मंच पर डंके की चोट पर अपनी बात कहता है: PM...
AMU में गणतंत्र दिवस के दिन ‘अल्लाहु अकबर' के नारे लगाने वाले छात्र...
अमर्त्य सेन पर विश्व भारती विवि की जमीन कब्जाने का आरोप, जाने पूरा...
दिल्लीवासियों को महापौर के लिए करना पड़ सकता है अभी और इंतजार
अडाणी समूह पर लगे आरोपों को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर साधा...
उन्नाव दुष्कर्म मामला : हाई कोर्ट ने सेंगर की अंतरिम जमानत की अवधि...
पंजाब में 400 नये मोहल्ला क्लीनिक खुले, केजरीवाल बोले- एक और गारंटी...