Monday, May 29, 2023
-->
rakhi sawant birthday special unknown facts

Bdy Spl: अस्पताल में आया थीं मां, घर चलाने के लिए शादियों में खाना सर्व करती थीं राखी सावंत

  • Updated on 11/25/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (rakhi sawant) आज अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं। राखी की यह खासियत है कि वे अच्छे से जानती है कि सुर्खिंयों में कैसे रहना है। वे अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बनीं रहतीं हैं। रोज ही सोशल मीडिया (social media) पर उनकी वीडियोज खूब वायरल होती हैं। यही वजह है कि वह कंट्रोवर्सी क्वीन के नाम से भी मशहूर हैं। आज राखी के जन्मदिन पर हम आपको बताएंगे कि उन्होंने अपनी लाइफ में कितना स्ट्रगल किया है, जो शायद आप नहीं जानते होंगे। 

राखी ने बतौर आइटम गर्ल कई बड़ी फिल्मों में भी काम किया है। लेकिन ये सब हासिल कर पाना उनके लिए आसान नहीं था। करियर के शुरुआती दौर में उन्होंने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। 

राखी गरीब परिवार से हैं जहां उनकी मां एक अस्पताल में आया का काम करती थीं। घर के हालात ठीक ना होने की वजह से काफी छोटी उम्र में ही राखी के कंधों पर घर की जिम्मेदारी आ गई थी। राखी ने एक इंटव्यू में बताया था कि घर की तंगी को देख कर उनके घर वालों ने उन्हें छोटी उम्र में ही घर से बाहर काम करने के लिए भेज दिया था।

ऐसे में अपने घर का खर्चा चलाने के लिए राखी ने कोई भी छोटो मोटे काम करने शुरु कर दिए। बता दें कि 10 साल की उम्र में परिवार वालों ने राखी से टीना अंबानी की शादी में खाना सर्व कराया था। वहीं केटरिंग के इस काम के लिए उन्हें हर रोज के 50 रुपये दिए जाते थे। 

बता दें कि राखी ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म अग्निचक्र (1997) से किया था,  इसके बाद उन्होंने 'जोरू का गुलाम', 'ये राते हैं प्यार के' और 'जिस देश में गंगा रहता है' जैसी फिल्मों में छोटे रोल और डांस नंबर किए। राखी ने फिल्म 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से 'बम भोले बम भोले' के साथ आइटम नंबर गानों में एंट्री की थी। 

वहीं सुर्खियों में बनी रहने वाली राखी का बचपन बेहद गरीबी में बीता हैं। राखी ने बताया था कि जब वह 11 साल की थी तो डांस की जिद करने पर उनकी मां ने उन के सिर के बाल काट दिये थे, उन्होंने सिर्फ डांडिया डांस करने की जिद की थी और उनके मामा ने भी उन्हें बहुत बुरी तरह मारा था।

comments

.
.
.
.
.