Monday, May 29, 2023
-->
rakhi sawant celebrates 60 million views on her music video

VIDEO: जब राखी सावंत सिर पर केक रखकर करने लगीं डांस, लोग बोले- एक बार और

  • Updated on 6/29/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बिग बॉस 14 फेम राखी सावंत (Rakhi Sawant) घर से बाहर निकलने के बाद भी अपने ड्रामों को लेकर खबरों में छाई रहती हैं। वहीं सोशल मीडिया (social media) पर सक्रिए रहने वाली राखी खुद मार्केट में सब्जी और फल खरीदने अक्सर पीपीई किट पहन कर पहुंच जाती है। वहीं राखी हर रोज कॉफी पीने के लिए बाहर जाती है, इस दौरान वे सभी मीडियो कर्मियो से खूब सारी मजेदार बातें करती हैं। वैसे इन दिनों राखी हर जगह अपने वीडियो एल्बम का प्रमोशन करती दिखतीं हैं। राखी के वीडियो को काफी अच्छे व्यूज मिले हैं। जिसका सेलिब्रेशन उनकी पूरी टीम ने किया। 

राखी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सिर पर केक रखकर डांस करती दिखाई दे रही हैं। यह वीडियो एक सेलिब्रेशन के दौरान का है। हाल ही में राखी के म्यूजिक वीडियो 'मेरे ड्रीम में तेरी एंट्री' पर 60 लाख व्यूज आ गए हैं। इस सेलिब्रेशन में पूरी टीम शामिल हुई थी। 

बता दें कि राखी सावंत अपने लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो को मिल रहे रिस्पॉन्स से बेहद खुश हैं। गौरतलब है कि राखी का म्यूजिक वीडियो 'ड्रीम में एंट्री' आया है। जिसे लेकर राखी काफी एक्साइटेड हैं। इस गाने में प्रीक्षित गुप्ता और पैरी जी ने रैप किया है और संगीत गौरव दासगुप्ता ने तैयार किया है।

बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें...

'ताउते' तूफान की वजह से उड़ी राखी सावंत की बालकनी की छत, Video वायरल

राखी सावंत ने की 'हॉलीवुड' में एंट्री! ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस भी हुए हैरान

राखी सावंत ने दी बच्चियों को ईदी, कहा- 'ईमानदारी का पैसा है, खूब फलेगा'

देश के बिगड़ते हालात देख बोलीं राखी सावंत- सोनू सूद या सलमान खान के हाथ हो बागडोर

काेरोना पर राखी सावंत का बयान- मेरे शरीर में यीशू का पवित्र खून है, इसलिए मुझे कोरोना नहीं हो सकता

राखी सावंत ने कंगना रनौत से कहा- आपके पास तो करोड़ो रुपये हैं देश की मदद करिए

Video में देखें, PPE Kit पहन कर सब्जी लेने पहुंची राखी सावंत

comments

.
.
.
.
.