Friday, Jun 09, 2023
-->
rakhi sawant dances in the gym on ajay devgan song

राखी सावंत ने अजय देवगन के गाने 'कयामत' पर जिम में किया धमाकेदार डांस

  • Updated on 8/10/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) बिग बॉस 14 के घर से बाहर निकलने के बाद से अपने ड्रामों को लेकर खबरों में छाई रहती हैं। वहीं सोशल मीडिया (social media) पर सक्रिए रहने वाली राखी हर रोज कॉफी पीने के लिए बाहर जाती है, इस दौरान वे सभी मीडियो कर्मियो से खूब सारी मजेदार बातें करती हैं। फिलहाल राखी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो अजय देवगन के गाने पर डांस कर रहीं हैं।

राखी ने अजय देवगन के गाने 'कयामत' पर जिम में धमाकेदार डांस करती नजर आ रही हैं। राखी सावंत का यह वीडियो  सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)

बता दें कि राखी सावंत अपने लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो को मिल रहे रिस्पॉन्स से बेहद खुश हैं। गौरतलब है कि राखी का म्यूजिक वीडियो 'ड्रीम में एंट्री' आया है। जिसे लेकर राखी काफी एक्साइटेड हैं और इसे काफी अच्छे व्यूज मिलें हैं। इस गाने में प्रीक्षित गुप्ता और पैरी जी ने रैप किया है और संगीत गौरव दासगुप्ता ने तैयार किया। 

 

 

 

comments

.
.
.
.
.