Monday, May 29, 2023
-->
Rakhi Sawant distributes delay spray to paps

OMG: राखी सावंत ने फोटोग्राफर्स को बांटे 'delay spray', बोलीं- काश आमिर खान को भी दे पाती

  • Updated on 7/12/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) बिग बॉस 14 के घर से बाहर निकलने के बाद से अपने ड्रामों को लेकर खबरों में छाई रहती हैं। वहीं सोशल मीडिया (social media) पर सक्रिए रहने वाली राखी  हर रोज कॉफी पीने के लिए बाहर जाती है, इस दौरान वे सभी मीडियो कर्मियो से खूब सारी मजेदार बातें करती हैं। हाल ही में राखी ने एक अजीबोगरीब हरकत की। 

दरअसल, राखी ने हाल ही में सभी फोटोग्राफर्स को डिले स्प्रे (delay spray) बांटे। इस स्प्रे के इस्तेमाल से पुरुष ज्यादा देर तक अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड को खुश कर पाएंगे। इन स्प्रे को बांटते हुए राखी ने यह भी कहा कि इसके इस्तेमाल से कभी किसी का तलाक नहीं होगा। साथ ही राखी कहती हैं कि काश यह मैं आमिर खान को भी दे पाती।

बता दें कि राखी सावंत अपने लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो को मिल रहे रिस्पॉन्स से बेहद खुश हैं। गौरतलब है कि राखी का म्यूजिक वीडियो 'ड्रीम में एंट्री' आया है। जिसे लेकर राखी काफी एक्साइटेड हैं और इसे काफी अच्छे व्यूज मिलें हैं। इस गाने में प्रीक्षित गुप्ता और पैरी जी ने रैप किया है और संगीत गौरव दासगुप्ता ने तैयार किया है। 

comments

.
.
.
.
.