Saturday, Sep 30, 2023
-->
rakhi sawant funny video viral telling how corona virus will control jsrwnt

राखी सावंत ने राह चलते शख्स को डांटकर कहा- ऐ मास्क लगा, कोरोना क्या तेरा चाचा है, देखें VIDEO

  • Updated on 4/6/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है। महाराष्ट्र (maharashtra) और दिल्ली (delhi) में रोजाना कोरोना (coronavirus) के मामले नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। वहीं बॉलीवुड से लगातार सेलेब्स की कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें आ रही हैं। बीते कुछ हफ्तों में कई बड़े सेलेब्स इस जानलेवा वायरस के चपेट में आ चुके हैं। इसी बीच कोरोना को लेकर राखी सावंत (rakhi sawant) का बयान आया है, जिसमें वो बता रहीं हैं कि कोरोना क्यों इतना बढ़ रहा है।

राखी सावंत ने कहा, 'मेरे महाराष्ट्र को पता नहीं किस की नजर लग गई है कि यहां से कोरोना जाने का नाम नहीं रहा है। पता नहीं कोरोना कब जाएगा। मैं लोगों से मास्क पहनने के लिए कहती रहती हूं। राखी सावंत ने आगे कहा, 'कोरोना को भगाना है इसलिए जो लोग कोरोना के झूठे सर्टिफिकेट बना रहे हैं। मैं लोगों से अपील करना चाहतीं हूं कि झूठे सर्टिफिकेट न बनाएं। लोग ये सर्टिफिकेट लेकर यात्रा कर रहे हैं। मुझे भी सर्टिफिकेट बनाने के लिए फोन आया है लेकिन मैंने मना कर दिया। मैं अब तक 10-11 बार कोरोना का टेस्ट करवा चुकी हूं।'  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

राखी सावंत ने कोरोना से संक्रमित बॉलीवुड सिलेब्स (Bollywood Celebrities Corona Positive) के जल्द ठीक होने की दुआ की है।

बिग बॉस में राखी ने किए ये खुलासे
आपको बता दें कि बिग बॉस में राखी सावंत ने अपने पति रितेश और शादी को लेकर कई बार बात की। जिसमें कई बार तो कई खुलासे भी किए। उनमें से कुछ काफी हैरान कर देने वाले थे। पति रितेश के बारे में बात करते हुए राखी ने कहा कि रितेश ने उन्हें धोखा दिया है।रितेश पहले से ही शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है। ये सब बात उसने मुझसे छिपाकर रखी थी। उसके बाद जब देवोलीना उन्हें समझाती है कि वो रितेश को छोड़ क्यों नहीं देती हैं तो उस पर राखी कहती है कि एक ही जिंदगी है एक ही पति होगा। 

अमिताभ-इमरान की Chehre की रिलीज डेट आई सामने, क्या फिल्म से रिया चक्रवर्ती हुईं आउट?

1997 में की करियर की शुरुआत
राखी ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म अग्निचक्र (1997) से किया था,  इसके बाद उन्होंने जोरू का गुलाम, ये राते हैं प्यार के और जिस देश में गंगा रहता है जैसी फिल्मों में छोटे रोल और डांस नंबर किए। राखी ने फिल्म ये रिश्ता क्या कहलाता है से बम भोले बम भोले के साथ आइटम नंबर गानों में एंट्री की। 

पढ़ें बॉलीवुड की बड़ी खबरें...

कैंसर से जंग लड़ रही राखी सावंत की मां, कहा- मेरी मां के लिए करें दुआ

Rihanna ने किसान आंदोलन का किया समर्थन, कंगना ने कहा- चुप रहो, हम तुम्हारी तरह बेवकूफ...

NCB के हत्थे चढ़ा सुशांत का दोस्त, एक्टर को करता था ड्रग्स सप्लाई

अपनी अपकमिंग फिल्म 'अनेक' के लिए अनुभव सिंहा ने मिलाया आयुष्मान खुराना से हाथ

कंगना रनौत ने भाई-बहन को गिफ्ट की लग्जरी प्रॉपर्टी, इतने करोड़ है कीमत

रिलीज के लिए तैयार सचेत-परम्परा का सॉन्ग छोड़ देंगे, नोरा फतेही आएंगी नजर

सिद्धार्थ ने भरी शहनाज की मांग! सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये तस्वीर

वेब सीरीज के लिए सलमान ने मांगे इतने करोड़ रुपए, जल्द हो सकती है डील

शुरू हुई आदिपुरुष की शूटिंग, प्रभास ने ट्वीट करके दी जानकारी

किसान आंदोलन का रिहाना ने किया सपोर्ट, तो लोगों ने बनाए Funny memes

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.