Thursday, Jun 01, 2023
-->
rakhi sawant may not to participate khatron ke khiladi 11 due to rubina dialik jsrwnt

राखी सावंत ने फिर से की मजेदार बातें, बोली- ‘शादी शुदा मर्दों पर नजर नहीं डालती'

  • Updated on 5/21/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बिग बॉस 14 फेम राखी सावंत (Rakhi Sawant) घर से बाहर निकलने के बाद भी अपने ड्रामों को लेकर खबरों में छाई रहती हैं। वहीं सोशल मीडिया (social media) पर सक्रिए रहने वाली राखी खुद मार्केट में सब्जी और फल खरीदने अक्सर पीपीई किट पहन कर पहुंच जाती है। वहीं राखी हर रोज कॉफी पीने के लिए बाहर जाती है, इस दौरान वे सभी मीडियो कर्मियो से खूब सारी मजेदार बातें करती हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि उन्हें खतरों के खिलाड़ी का ऑफर आया है। इसी बीच राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है।

'ताउते' तूफान की वजह से उड़ी राखी सावंत की बालकनी की छत, Video वायरल

बता दें कि राखी ने ‘बिग बॉस 14’ में हिस्सा लिया था जिसके बाद शो की टीआरपी बहुत बढ़ गई थी अब बताया जा रहा है कि ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ के लिए भी राखी को अप्रोच किया गया है। राखी ने बताया कि ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ अभिनव शुक्ला या फिर अर्जुन बिजलानी जीत सकते हैं। राखी ने बताया कि मुझे खतरों के खिलाड़ी मे वाइल्ड कार्ड का ऑफर आया है। वैसे ये सांप, बिच्छू, अजगर, ये कीड़े-मकोड़े मेरे बाएं हाथ का खेल है।

बता दें कि देश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है। राखी सबको मास्क पहनने के लिए कहती रहती हैं और डांटती भी है। महाराष्ट्र (maharashtra) और दिल्ली (delhi) में रोजाना कोरोना (coronavirus) के मामले नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। वहीं बॉलीवुड से लगातार सेलेब्स की कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें आ रही हैं। बीते कुछ हफ्तों में कई बड़े सेलेब्स इस जानलेवा वायरस के चपेट में आ चुके हैं।

राखी सावंत ने की 'हॉलीवुड' में एंट्री! ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस भी हुए हैरान

इन सेलेब्स को हुआ कोरोना
पिछले कुछ ही दिनों में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हाल ही में नील नीतिन मुकेश, सोनू सूद, सुमीत व्यास, रेणुका शहाणे और समीरा रेड्डी, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, भूमि पेडनेकर, अक्षय कुमार,आलिया भट्ट, बप्पी लहरी, आमिर खान, मनोज वाजपेयी (manoj bajpayee), सतीश कौशिक, रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और मशहूर निर्देशक संजय लीला भंसाली करोना के चपेट में आ चुके हैं। 

बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें...

'ताउते' तूफान की वजह से उड़ी राखी सावंत की बालकनी की छत, Video वायरल

राखी सावंत ने की 'हॉलीवुड' में एंट्री! ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस भी हुए हैरान

राखी सावंत ने दी बच्चियों को ईदी, कहा- 'ईमानदारी का पैसा है, खूब फलेगा'

देश के बिगड़ते हालात देख बोलीं राखी सावंत- सोनू सूद या सलमान खान के हाथ हो बागडोर

काेरोना पर राखी सावंत का बयान- मेरे शरीर में यीशू का पवित्र खून है, इसलिए मुझे कोरोना नहीं हो सकता

राखी सावंत ने कंगना रनौत से कहा- आपके पास तो करोड़ो रुपये हैं देश की मदद करिए

 

 

 

 

Video में देखें, PPE Kit पहन कर सब्जी लेने पहुंची राखी सावंत

comments

.
.
.
.
.