नई दिल्ली,टीम डिजिटल। राखी सावंत की जिन्दगी में आए दिन कोई न कोई बवाल फड़ा हो जाता है और हर बार वे अपने फैंस को कोई शॉकिंग न्यूज ही देती हैं। एक्ट्रेस की लाइफ में बहुत उतार-चढ़ाव रहें लेकिन अब राखी सावंत अपने करियर पर फोकस कर रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस के पति आदिल खान दुर्रानी से अलग हुई हैं। आदिल फिलहाल जेल में हैं। इन सब के बीच राखी सावंत ने दुबई में अपनी डांस और एक्टिंग एकेडमी खोली है। साथ ही ड्रामा क्विन राखी ने अब दुबई में नया घर और कार भी खरीद लीया है। हाल ही में राखी दुबई से वापस मुंबई लौटीं और इस बारे में जानकारी दी। इस दौरान एक्ट्रेस अपने पति और मां को याद कर इमोशनल भी हो गईं।
राखी सावंत अपनी एकेडमी के काम के सिलसिले में कुछ समय से दुबई में थीं। जहां से उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया था। अब वापस लौटीं राखी ने नया घर और कार खरीदने की जानकारी मीडिया के साथ शेयर की। इस दौरान उन्हें जिम वियर में स्पॉट किया गया। मीडिया से बात करते हुए राखी ने कहा, 'एकेडमी स्टार्ट हुई, वहां पर मैंने एक और घर लिया, गाड़ी ली, मेरी कंपनी ने मुझे दिया।'
नए घर और कार की जानकारी देने के बाद राखी सावंत इमोशनल हो गईं। उन्होंने उस जगह की ओर इशारा करते हुए कहा, 'ये वही जगह है, जब आदिल के सिर पर मैंने फूल डाले थे। आपको याद आ रहा है। उसका स्वागत किया था और उसने अपनी गर्लफ्रेंड को बोला कि नाटक है।'
ड्रामा क्वीन राखी सावंत का कुछ समय पहले अपनी डांस और एक्टिंग एकेडमी का प्रमोशन करते हुए एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में वो काफी एक्साइटेड नजर आ रहे थीं। इस दौरान उन्होंने जींस और ब्लैक टॉप पहना हुआ था। जिसमें वो अपनी एकेडमी का प्रमोशन करती नजर आ रही थीं। राखी ने कहा, 'अगर आप को हीरो बनने का है हीरोइन बनने का है, बॉलीवुड हॉलीवुड हम ले जाएंगे।'
View this post on Instagram A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood) आदिल खान दुर्रानी को 7 फरवरी को 14 दिन की पुलिस कस्टडी में रखा गया था। सोमवार 20 फरवरी को आदिल की पुलिस हिरासत खत्म हो गई। जिसके बाद कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। फिलहाल आदिल मैसूर जेल में बंद हैं। Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।Rakhi Sawantdance and acting academyDubaimother comments
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)
आदिल खान दुर्रानी को 7 फरवरी को 14 दिन की पुलिस कस्टडी में रखा गया था। सोमवार 20 फरवरी को आदिल की पुलिस हिरासत खत्म हो गई। जिसके बाद कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। फिलहाल आदिल मैसूर जेल में बंद हैं।
20 विपक्षी दलों के बहिष्कार के बीच पीएम मोदी ने किया नए संसद भवन का...
दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारी पहलवानों को लिया हिरासत में, विपक्ष ने...
‘सेंगोल' स्थापना पूजन में सिर्फ दक्षिण के ब्राह्मण गुरुओं को बुलाना...
सत्येंद्र जैन से अस्पताल में मिले अरविंद केजरीवाल
नए संसद भवन का उद्घाटन समारोह किसी राजा के राज्याभिषेक जैसा: वाम दल
पहलवानों के समर्थन में दिल्ली को ओर बढ़ रहे कई किसान नेताओं को हिरासत...
IIFA 2023: लुंगी पहनकर खूब नाचे सलमान खान, इन सितारों ने भी मंच पर...
‘आत्ममुग्ध तानाशाह प्रधानमंत्री' ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया :...
वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच नए संसद भवन का उद्घाटन, सेंगोल स्थापित
नए संसद भवन के उद्घाटन के चलते केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो...