Sunday, Oct 01, 2023
-->
rakhi sawant reaction on karan mehra and nisha rawal controversy aljwnt

निशा रावल के सिर पर लगी चोट को देख रोने लगीं राखी सावंत, कहा- प्यार से भरोसा उठ गया

  • Updated on 6/3/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। करण मेहरा (Karan Mehra) और निशा रावल (Nisha Rawal) के केस ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है। जहां एक तरफ इस केस के बारे में सुनकर लोग हैरान हैं वहीं दूसरी तरफ इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग इस पर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं। इस केस पर अब ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने भी अपना रिएक्शन दिया है। राखी का कहना है कि वो करण और निशा दोनों को जानतीं हैं। करण और निशा के रिश्ते में आई दरार को देखकर अब उनका प्यार पर से भरोसा ही उठ गया है।

इसके साथ ही राखी ने कहा- मैंने कल रात निशा की फोटो देखी है, उन्हें काफी चोट लगी है। उस फोटो को देखकर मैं रोई हूं। अगर करण और निशा की जोड़ी टूट सकती है तो फिर किसी की भी जोड़ी टूट सकती है। वो दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे, एक साथ जीने-मरने की कसमें खाया करते थे। करण और निशा दोनों ही मेरे दोस्त हैं, हम साथ में अमेरिका घूमने गए थे। अब इस दोनों के बारे में ऐसी खबर सुनकर मैं शॉक्ड हूं।

करण मेहरा केस पर उनके को-स्टार्स का आया कुछ ऐसा रिएक्शन!

जमानत के बाद करण ने दी ये सफाई
निशा ने करण के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद करण को गिरफ्तार कर लिया गया था। जमानत मिलने के बाद करण ने अपनी सफाई में कहा कि 'शादी के इतने साल बीत जाने के बाद ये सब होना बेहद दुख की बात है। बीते लंबे समय से मेरे और निशा के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा था, इसलिए हमने अलग होने का फैसला किया। हम चीजें ठीक करने की ही कोशिश कर रहे थे। इसके लिए निशा के भाई रोहित सेठिया भी हमारे घर आए हुए थे। इस बीच निशा और रोहित ने एलिमनी अमाउंट की मांग की जिसे देना मेरे लिए पॉसिबल नहीं था। जब मैंने पैसे देने से मना कर दिया तब निशा के भाई ने मुझे कहा कि तुम लोग लीगल तरीके से यह सब लेना, तो मैंने भी कहा की लीगल ही करते हैं।'

करण ने आगे बताया कि 'इसके बाद निशा कमरे में आई जब मैं अपनी मम्मी से फोन पर बात कर रहा था। इस दौरान निशा चिल्ला-चिल्ला कर मेरे घरवालों को गालियां देने लगीं। निशा ने मेरी मम्मी, मेरे पापा और मेरे भाई को गाली दे रही थी। इसके बाद निशा ने मुझ पर थूका, फिर मैंने उनको कमरे से बाहर जाने के लिए कहा। फिर निशा ने मुझे धमकी दी और कहा कि देखो अब मैं तेरे साथ क्या करती हूं। कमरे से बाहर निकलते ही निशा दीवार पर अपना सि‍र मारने लगी ताकि सबको ये लगे कि मैंने उसको मारा है। ऐसा देख निशा के भाई ने पुलिस बुला ली लेकिन पुलिस ने भी कुछ नहीं किया क्योंकि उन्हें पता है कि सच क्या है। झूठा केस करोगे तो सच सामने आएगा ही और अगर कल को इन्वेस्टीगेशन होगी तो सच बाहर जरूर आएगा।'

अपना दर्द बयां करते हुए रो पड़ीं निशा रावल, करण मेहरा को लेकर किए कई चौंकाने वाले खुलासे

निशा ने लगाए ये आरोप
वहीं दूसरी तरफ निशा ने करण पर आरोप लगाए हुए कहा कि- मैंने करण से हमारे इस रिश्ते को खत्म करने के लिए कहा तो वो भी राजी हो गए और फिर हम दोनों ने अपने-अपने लॉयर हायर किए। कल रात को हमारी बहस हो गई। वो कहने लगे कि मैं तुम्हारे साथ नहीं रहना चाहता, मैं तुम्हारे साथ नहीं रहना चाहता। मैंने उनसे कहा कि हमें बात करने की जरूरत है। मेरे भाई पिछले चार दिनों से हमारे इस रिश्ते को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। 

कल करण ने ना सिर्फ मुझे मारा बल्कि मेरा गला दबाने की भी कोशिश की। जब करण ने ये सब किया उस दौरान मेरी मां, विक्की और हाउस हेल्प घर पर ही मौजूद थे और उन्होंने ही मेरी मदद की। उसके बाद मैंने पुलिस को कॉल किया और वो आकर उन्हें वहां से ले गई। इसके बाद मैं अपने वकील के साथ पुलिस स्टेशन पहुंची।

comments

.
.
.
.
.