Monday, May 29, 2023
-->
rakhi sawant talked about why adilkhan denied his marriage

बॉयफ्रेंड आदिल से राखी सांवत ने किया निकाह, लेकिन फिर मिला एक्ट्रेस को धोखा

  • Updated on 1/12/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। राखी सावंत की शादी इन दिनों इंटरनेट पर खूब चर्चा बटोर रही है। एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में रहती है। एक्ट्रेस ने करीब 7 महीने पहले अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान संग गुपचुप तरीके से शादी रचा ली थी। लेकिन अब आदिल इस शादी से अपना पल्ला झाड़ने का कोशिश कर रहे हैं। जिसके बाद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की फोटोज शेयर की है, जिसमें उनकी शादी के मैरिज सर्टिफिकेट की तस्वीर भी है।

राखी के पति का शादी से इनकार
इस शादी से आदिल के मना करने पर राखी बेहद दुखी है और शादी को कानूनी बता रही है। एक्ट्रेस की कहना है कि "आदिल ने मुझसे शादी करने के बाद अपनी बहन की शादी के चलते इस शादी को रिवील न करने के लिए कहा था। मैंने उस पर विश्वास करके ऐसा ही किया और बिग बॉस मराठी सीजन 4 में चली गई। बिग बॉस के घर और बाहर ऐसी कई चीजें हुई जो मेरी लिमिट के बाहर थी। इसीलिए अब मैंने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की है। मैं बहुत डरी हुई थी। आदिल मुझसे प्यार तो करता है लेकिन वह हमारी शादी से इनकार क्यों कर रहा है। मुझे यकीन है कि पक्का उसकी फैमिली की तरफ से उसे प्रेशर आ रहा है।"

 

राखी की शादी है पूरी तरह कानूनी
एक्ट्रेस ने बताया कि आदिल संग उनकी शादी हलाला के तहत हुई है। राखी ने आगे कहा कि "मैनें हलाला के तहत शादी की है। कई लोग हराम यानी अवैध करते है लेकिन मैंने हलाला के किया है मैं गलत नहीं हूं।"

 

राखी का कहना है कि "आदिल ने उनसे बात करना भी बंद कर दिया है। मेरी मां को ब्रेन कैंसर है वो अस्पताल में भर्ती है मैं उनके लिए बहुत परेशान हूं और आदिल मुझसे बात भी नहीं कर रहे हैं। पता नहीं मेरे साथ ही ऐसी बुरी चीजें क्यों होती हैं।" 

comments

.
.
.
.
.