नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इंडस्ट्री की 'ड्रामा क्वीन' के नाम से मशहूर राखी सावंत (rakhi sawant) लोगों को इंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। वे असकर अपने अतरंगी अंदाज से किसी ने किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। लेकिन कई लोग ऐसे हैं जो रखी को गंदगी कहकर उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल करते हैं। जी हां, राखी सावंत को कई बार आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। बावजूद इसके, उन्होंने कभी हार नहीं मानी और आज की तारीख में राखी कई सेलेब्स की फेवरेट बनती जा रही हैं।
जी हां, हाल ही में अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने भी राखी के तारीफों के पुल बांधे हैं। ट्विंकल ने ‘ट्विक इंडिया’ के हौंसले की जमकर तारीफ की है। ‘ट्विक इंडिया’ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राखी के लिए एक लंबा पोस्ट शेयर किया है जिसमें लिखा है कि ‘राखी सावंत इतने सालों से जिस तरह लगातार लोगों के सार्वजनिक ताने और उपहास सुन रही हैं, उनकी जगह अगर मैं होती तो खुद के लिए एक गड्ढा खोदती और जिंदगी भर के लिए उसमें छिपकर एक मीरकैट की तरह रहती। लेकिन जब आप उन जोक्स और मजाक को खुद के अंदर शामिल कर लेते हैं तो आप शर्मिंदा नहीं हो सकते। आप उनपर हंसेंगे वो भी अपने आप पर हंसेंगी। बैंक से लेकर अपने परिवार को गरीबी से निकालने और अपने लिए कॉम्पिटीशन वाली इंडस्ट्री में जगह बनाने तक राखी बहुत कुछ कर रही हैं।”
View this post on Instagram A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) वहीं ट्विंकल से इतनी तारीफ सुनने के बाद राखी फूली नहीं समा रहीं और उन्होंने अपने अंदाज में एक्ट्रेस का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है। राखी ने लिखा, ‘बहुत बहुत धन्यवाद ट्विंकल खन्ना और ट्विक इंडिया, यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है. ट्विंकल जी आपने अपना कीमती समय निकाला और मेरे बारे में कुछ अच्छा लिखा. एक ऐसी जगह जहां मुझपर हंसा गया, मज़ाक उड़ाया गया, ट्रोल किया गया, गालियां दी गईं, लेकिन मैं अभी भी अपने आधार पर मज़बूती से खड़ी हूं।Rakhi Sawant rakhi sawant news Twinkle Khanna twinkle khanna news Twinkle Khanna instagram Rakhi Sawant Instagram comments
A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)
वहीं ट्विंकल से इतनी तारीफ सुनने के बाद राखी फूली नहीं समा रहीं और उन्होंने अपने अंदाज में एक्ट्रेस का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है। राखी ने लिखा, ‘बहुत बहुत धन्यवाद ट्विंकल खन्ना और ट्विक इंडिया, यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है. ट्विंकल जी आपने अपना कीमती समय निकाला और मेरे बारे में कुछ अच्छा लिखा. एक ऐसी जगह जहां मुझपर हंसा गया, मज़ाक उड़ाया गया, ट्रोल किया गया, गालियां दी गईं, लेकिन मैं अभी भी अपने आधार पर मज़बूती से खड़ी हूं।
पहलवानों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की कार्रवाई का वीडियो देखकर...
शाहबाद डेरी हत्याकांड को लेकर उपराज्यपाल सक्सेना पर बरसे केजरीवाल
पुलिस हिरासत से रिहा हुए पहलवान जल्द करेंगे अपनी अगली रणनीति का ऐलान
भाजपा सरकार बेटी नहीं, बेटी के साथ अपराध करने वालों को बचाती है:...
पहलवानों को जंतर-मंतर के अलावा अन्य उपयुक्त स्थल पर प्रदर्शन की इजाजत...
Adipurush New Song: इंटरनेट पर गूंज रहा है 'राम सिया राम', फैंस हुए...
कांग्रेस आलाकमान मजबूत है, किसी नेता की हिम्मत नहीं कि पद मांगे:...
इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण सच्चा सामाजिक न्याय और सच्चा सेकुलरिज्मः PM...
दिल्लीः साहिल ने साक्षी पर चाकू से किए 40 वार, सिर पत्थर से कुचला
सुनील शेट्टी ने Underworld को लेकर किया Shocking खुलासा, कहा- 'रोज...