Thursday, Mar 23, 2023
-->
Rakhi Sawants mother battling cancer Mukesh Ambani is helping like this

केंसर से जूझ रहीं Rakhi Sawant की मां, मसीहा बन Mukesh Ambani कर रहे ऐसे मदद

  • Updated on 1/18/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटिल। एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक तरफ राखी की आदिल संग शादी की खबरें तो वहीं दूसरी तरफ उनकी मां की बिगड़ी तबियत। इन दिनों राखी को अपनी जिंदगी में कई परेशानियां देखने को मिल रही हैं। राखी की मां की हालात बहुत खराब है, वह केंसर से जूझ रही हैं।  जिसकी वजह से वह कई दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं। अब खबर आई है कि राखी मां के इलाज के लिए बिजनेसमेन मुकेश अंबानी आगे आए हैं। 

राखी की मदद के लिए आगे आए मुकेश अंबानी
राखी नें इस बात का खुलासा पैपराजी संग बातचीत में किया है। राखी ने कहा- अंबानी जी जो हैं वो मदद कर रहे हैं और नामदेव जोशी, वो हेल्प कर रहे हैं। जो ज्यादा प्राइज है उसे थोड़ा कम प्राइज करके दो महीने के लिए हम मम्मी को क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती कर रहे हैं। आगे राखी ने अपनी मां की हालात के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि- मम्मी किसी को पहचान नहीं रही हैं, उनकी आधी बॉडी पैरालाइज्ड हो गई है। 

आदिल ने कबूली राखी संग निकाह की बात
बता दें कि कुछ दिन पहले ही राखी ने अपनी और आदिल की शादी का खुलासा किया था। लेकिन आदिल ने इस शादी को मानने से इंकार कर दिया था। लंबे इंतजार के बाद आदिल ने इस रिश्ते को कबूल कर लिया है।

comments

.
.
.
.
.