Thursday, Sep 21, 2023
-->
Ram Charan expressed happiness on dancing with Salman Khan in Yentamma

Salman Khan संग ‘येंतम्मा’ में डांस करने पर Ram Charan ने जाहिर की खुशी, कहा- ‘सपना पूरा हो गया’

  • Updated on 4/8/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सलमान खान की मोस्ट अवेटिड फिल्म किसी का भाई किसी की जान जल्द ही सिनेमाघरो में रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर दर्शकों का क्रेज भी देखने को मिल रहा है। फिल्म के कई गाने रिलीज हो चुके हैं, जिनमें हाल ही में रिलीज हुआ गाना 'येंतम्मा' को लोग काफी पसंद कर रहे हैँ। इस गाने में सुपरस्टार राम चरण सलमान खान के साथ थिरकते नजर आएं है। जिसके बाद उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की है। 

 

रामचरण ने सलमान संग डांस करने पर कही ये बात
रामचरण ने येंतम्मा के बीटीएस वीडियो में सलमान खान संग डांस करने अपनी फीलिंग्स शेयर की है। उन्होंने इस अपना सपना पूरा होने जैसा बताते हुए कहा है कि- "यह गाना एक ब्लास्ट है, यह सबसे अच्छे गानों में से एक है। आप लोग गाने का जश्न मना रहे हैं। एक छोटे बच्चे का सपना सच हो गया। इस गाने को करने में मजा आया। बहुत बहुत धन्यवाद सलमान भाई। लव यू सो मच।"

 

बता दें कि, ये गाना पायल देव ने कंपोज किया है। इसे रफ्तार, विशाल ददलानी और पायल देव ने गाया है। सॉन्ग के लिरिक्स शब्बीर अहमद के हैं। वहीं, गाने को जानी मास्टर ने कोरियोग्राफ किया है। 

comments

.
.
.
.
.