नई दिल्ली, टीम डिजिटल। साउथ की फिल्मों से नाम कमाने वाले अदाकार आज बॉलिवुड में भी अपनी छाप छोड़ रहे है, जी हां, हम बात कर रहे हैं राम चरण की। इनके लुक्स और एक्टिंग के लोग दिवाने है। हाल ही में आई इनका फिल्म ‘आर आर आर’ ने फैंस को दिवाना कर दिया। इस फिल्म ने इतना नाम कमाया कि अब यह जापान में भई रिलीज़ होने जा रही है। इसी के चलते राम चरण ने बातचीत में बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हे किन मुशकिलों का सामना करना पड़ा।
उन्होने बताया कि आर आर आर के फेमस ओपमिंग सीन को शूट करने में 35 दिन लग गए थे। उन्होंने कहा कि, उन्हें एलर्जी होने के बावजूद इतने समय तक धूल में काम करना पड़ा। यहां बता दें कि पूर्व में उनकी साइनस की सर्जरी हो चुकी है।
इसी के साथ राम चरण ने कहा, "कुछ फिल्में इतने समय में खत्म हो जाएंगी, अक्षय सर ने 40 दिनों में एक फिल्म पूरी की" राम चरण ने आगे कहा, “हमने लगभग 3000 से 4000 लोगों के साथ 35 दिनों तक सीन शूट किया। मुझे बचपन से धूल से एलर्जी है, यहां तक कि मेरी साइनस की सर्जरी भी हुई थी। मेरा नसीब देखिए, मुझे 35 दिनों तक धूल में काम करना पड़ा।''
View this post on Instagram A post shared by Celebrities adda (@celebritieadda)
A post shared by Celebrities adda (@celebritieadda)
आपको बता दें कि अक्षय की फिल्म 'पृथ्वीराज', जो बॉक्स-ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, को 42 दिनों में शूट किया गया था। उसी के बारे में बात करते हुए, अक्षय ने कहा था, “हमने 42 दिनों में फिल्म पूरी की। समय पर आना और समय पर जाना, फिर फिल्म समय पर पूरी होती है। यह महामारी के कारण था कि, फिल्म में देरी हुई, अन्यथा, फिल्म बहुत पहले रिलीज हो गई होती।” अपने शूटिंग शेड्यूल का खुलासा करने के बाद, अक्षय को ट्रोल भी किया गया और उनकी "पेशेवर प्रतिबद्धता" पर सवाल उठाया गया। हालांकि, अक्षय ने बार-बार अपनी पेशेवर प्रतिबद्धताओं का बचाव किया है।
Bday Spl: जब Kapil Sharma ने शराब के नशे में कर दिया था Pm Modi को...
इस एक्टर के चबाए हुए च्यूइंग गम की 45 लाख रुपये में हो रही नीलामी,...
आज से नई कर व्यवस्था लागू, नए वित्त वर्ष में हुए कई अहम बदलाव, पढ़ें...
प. बंगाल रामनवमी हिंसाः हावड़ा में निषेधाज्ञा अब भी लागू
Odysse Electric ने लॉन्च की सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, सिर्फ 999 रुपये...
ऑनलाइन ‘प्रेमिका' ने दिल्ली के युवक से डेढ़ लाख रुपये ठगे
जॉर्जिया असम्बेली में ‘हिंदूफोबिया' के खिलाफ प्रस्ताव, कहा- हिंदू...
जानें कौन थे सैयद अब्दुल रहीम, Maidaan में जिनका किरदार निभा रहे हैं...
PM की शैक्षणिक योग्यता की जानकारी मांगने पर CM केजरीवाल पर कोर्ट ने...
MasterChef India 7 के विनर बने नयन ज्योती, ट्रॉफी के साथ मिले इतने...