Monday, Sep 25, 2023
-->
ram charan wife upasana kamineni wore classic silk saree at oscars

Oscar 2023: राम चरण की पत्नी ने पहनी 'कबाड़' से बनी साड़ी, लुक्स को मिल रही है खूब वाहवाही

  • Updated on 3/13/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। इस वक्त हर इंडियन्स के लिए गर्व की बात है कि इस बार 95वें अकैडेमी अवॉर्ड्स में भारत ने अपना डंका बजाया। इतिहास रचते हुए भारत ने एक नहीं बल्कि दो अवॉर्ड्स अपने नाम किए। जी हां, एक तरफ जहां गुनीत मोंगा की डॉक्यूमेंट्री 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने ऑस्कर अपने नाम किया, तो वहीं RRR के 'नाटू नाटू' ने जीता बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड। 

Oscar 2023 में राम चरण की पत्नी उपासना ने पहनी कबाड़ से बनी साड़ी
इस खास मौके RRR की पूरी टीम मौजूद रही। ऐसे में अपने पति राम चरण को चीयर करने के लिए उनकी पत्नी उपासना भी इस ऑव्रड नाइट का हिस्सा रहीं। उपासना ने यहां गर्व से भारतीय संस्कृति फ्लॉन्च किया। अकैडेमी अवॉर्ड्स में वह साड़ी पहनकर पहुंचीं, जो अब चर्चा का विषय बन चुका है। उपासना की इस साड़ी को रिसाइकल मटीरियल से बनाया गया था, जिसे उन्होंने बड़ी खूबसूरती के साथ कैरी किया हुआ था। आइवरी कलर की इस सिल्क की साड़ी को हैदराबाद के डिजाइनर जयंती रेड्डी ने तैयार किया था। सोशल मीडिया पर  उपासना की कई सारी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। 

comments

.
.
.
.
.