Saturday, Jun 03, 2023
-->
rama-comes-face-to-face-with-his-doppelganger-sudama-on-sony-sabs-tenali-rama

Sony SAB के ‘तेनाली रामा’ में रामा का अपने हमशक्ल सुदामा से हुआ सामना

  • Updated on 11/29/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सोनी सब का जाना-माना डेली सोप ‘तेनाली रामा’ लगातार अपने दशर्क को अपनी चतुराई भरी प्रस्तुति और कहानियों से हैरान करता आ रहा है और उनका मनोरंजन कर रहा है। पंडित रामाकृष्णा गांववालों की रक्षा के लिए अपनी होशयारी का इस्तेमाल कर रहा है। आगे की कड़ियां और भी मजेदार है। आगे, अन्ना चाय (दीपक कजीर) रामा (कृष्णा भारद्वाज) के हमशक्ल सुदामा को लेकर आया है।

Navodayatimes

उसकी योजना है कि वह रामा का अपहरण करने के बाद राजा कृष्णदेव राय (मानव गोहिल) को मारकर दरबार में उसकी जगह ले लेगा। आगे आने वाले एपिसोड में धनी मनी, जो कि अन्ना चाय की चाल से वाकिफ है वह किसी तरह तथाचार्य (पंकज बेरी) तक उनके भाई की शैतानी योजना के बारे में जानकारी पहुंचाने का रास्ता ढूंढता है। वह दूसरी तरफ अम्मा और गुंडप्पा को पहले ही सुदामा पर रामा के हमशक्ल होने का शक हो चुका है। उनकी लगातार कोशिश के बाद, आखिरकार उन्हें उसकी असली पहचान का पता चल जाता है।

जोधपुर पहुंचे दूल्हा-दुल्हन, रजवाड़ों के शहर में कुछ यूं हुआ प्रियंका-निक का Welcome

इसी बीच, रामा खुद को दौलत खान के चंगुल से छुड़ाने की कोिशश करता है और शारदा के साथ अपनी जगह पर पहुंच जाता है। अपने हाथ में तलवार लिए सामने खड़े सुदामा से रामा और उसका पिरवार खुद को कैसेब चायेगा? रामा और सुदामा की दोहरी भूमिका निभा रहे कृष्णा भारद्वाज ने कहा, ‘‘दोहरी भूमिका निभाना एक चुनौतीपूण काम है।

एक क्लिक में पढ़ें, Bollywood से जुड़ी Top खबरें

एक किरदार बेहद सौम्य है और दूसरा दुष्ट। हालाकि, आगे आने वाला सीक्वेंस सरप्राइज से भरपूर होगा और रामा को अपने परिवार व राजा को बचाने के लए हमशक्ल से मुकाबला करना होगा। यह दशर्क के लिए बेहतरीन अनुभव होने वाला है।’’ अधिक जानकारी के लिये, देखते रहिए, 'तेनाली रामा' सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे केवल सोनी सब पर। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.