Tuesday, May 30, 2023
-->
ranbir kapoor and deepika padukone starrer film ''''tamasha'''' to be re-released in theatres

इस वेलेंटाइन साजिद नाडियाडवाला 'तमाशा' को थिएटर्स में करेंगे री-रीलिज !

  • Updated on 2/11/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण फिर से थिएटर्स में तमाशा करते नजर आने वाले हैं। नहीं समझे,  हम बात कर रहे हैं उनकी फिल्म 'तामाशा' की। जो 2015 में आई थी और अब एक बार फिर सिनेमाघरों में आपको एटंरटेन करेंगी।  नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने इस वेलेंटाइन फिल्म को दोबारा रिलीज करने का फैसला किया है। 

 

बता दें 'तमाशा' एक ऐसी फिल्म है,  जिसने मॉडर्न समय में प्यार के सार को बिल्कुल नए नजरिए से पेश किया है। फिल्म का म्यूजिक बेहद शानदार था और हमेशा लोगों में प्यार की भावना जागता है। अब एक बार फिर बड़े पर्दे पर ये रोमांस देखने को मिलने वाला है।  तमाशा सभी पीवीआर सिनेमाघरों रि-रिलीज  होगी। यानी इस वेलेंटाइन तमाशा दोबारा अपनी रिलीज के साथ प्यार के खूबसूरत एहसास को जवां करेगी।

इस खबर को अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर करते हुए नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने फिल्म का एक पोस्टर अपलोड किया। इसके साथ कैप्शन में उन्होंने फिल्म के दोबारा रिलीज होने की घोषणा की और लिखा, "इस वेलेंटाइन वीक अपने प्रियजनों के साथ उनकी प्रेम कहानी का जश्न मनाएं। तमाशा आपके नजदीकी @pvrcinemas_official में फिर से रिलीज़ हो रही है!

साजिद नाडियाडवाला ने 2005 में नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट की स्थापना की थी। इस प्रोडक्शन हाउस ने अब तक कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है और बवाल और सत्यप्रेम की कथा जैसे कई फ्यूचर प्रोजेक्ट्स के साथ ये लोगों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है।

comments

.
.
.
.
.