Wednesday, Mar 29, 2023
-->
Ranbir Kapoor lucky number 8 connection to Tu Jhoothi Main Makkaar trailer launch

जानिए क्या है Tu Jhuthi Main Makkaar के लिए रणबीर कपूर के नंबर 8 का फंडा?

  • Updated on 1/18/2023

नई दिल्ली /टीम डिजिटल। हाल ही में खबर सामने आई थी कि रणबीर-श्रद्धा की बहुप्रतीक्षित रॉम-कॉम तू झूठी मैं मक्कार का ट्रेलर पठान के साथ अटैच किया जाएगा और अगले हफ्ते से दर्शकों द्वारा सिनेमाघरों में देखा जाएगा।

आज सुनने में आया है कि तू झूठी मैं मक्कार के मेकर्स जल्द ही फिल्म का एक और पोस्टर और ट्रेलर रिलीज करने वाले हैं। ऐसे में एक दिलचस्प बात जो रणबीर कपूर के फैन्स जानते है वो ये कि उनका लकी नंबर 8 के साथ काफी गहरा नाता है। शायद यही वजह है जो फिल्म की टीम हर निर्धारित तारीख पर 8 बजे सब कुछ जारी कर रही है। हम निश्चित रूप से 2023 की इस रॉम-कॉम फिल्म पर रणबीर प्रभाव देख सकते हैं।

एक सूत्र ने हमें बताया, "रणबीर लंबे समय के बाद रॉम-कॉम शैली में वापसी कर रहे हैं और दर्शक उन्हें देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसलिए इसे उनके प्रशंसकों और दर्शकों के लिए और भी खास बनाने के लिए निर्माता फिल्म से जुड़ी सभी चीजों को 8 बजे लॉन्च करेंगे। साथ ही यहां यह भी बता दें कि फिल्म होली पर रिलीज होगी जो कि 8 मार्च को भी है।

comments

.
.
.
.
.