Wednesday, Mar 29, 2023
-->
ranbir-kapoor-opens-up-on-boycott-culture

Boycott Culture पर ये क्या बोल गए Ranbir Kapoor, कहा- 'अगर कोई फिल्म नहीं चलती तो...'

  • Updated on 9/8/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड इन दिनों बायकॉट ट्रेंड की चपेट में है। आलम कुछ ऐसा है कि इधर फिल्म बनाने की घोषणा होती है, उधर सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड शुरू हो जाता है। ऐसा ही कुछ अयान मुखर्जी की माइथोलॉजिकल ड्रामा 'ब्रह्मास्त्र' के साथ भी देखने को मिल रहा है। फिल्म पिछले लंबे समय से चर्चा में है। कई बाधाओं जैसे कोरोना लॉकडाउन और वीएफएक्स के बाद आखिरकार 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। लेकिन फिल्म को लेकर बायकॉट ट्रेंड अभी भी जारी है। 

बायकॉट कल्चर पर रणबीर कपूर ने तोड़ी चुप्पी
इसी बीच फिल्म के लीड एक्टर रणबीर कपूर ने फिल्म को लेकर चल रहे निगेटिव और बायकॉट ट्रेंड पर चुप्पी तोड़ी है।दरअसल, हाल ही में आलिया और रणबीर दिल्ली प्रमोशन के लिए आए, जहां मीडिया इंटरेक्शन के दौरान रणबीर ने बायकॉट ट्रेंड पर बात की। रणबीर ने कहा कि 'मैं अपना खुद का उदाहरण देना चाहूंगा। कुछ दिनों पहले मेरी फिल्म शमशेरा रिलीज हुई थी। मैंने उस टाइम किसी तरह की निगेटिविटी महसूस नहीं की थी, लेकिन फिर भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म नहीं चली, क्योंकि ऑडियंस को फिल्म पसंद नहीं आई। अंत में सिर्फ कंटेंट मायने रखता है। अगर आप अच्छी फिल्म दो...अच्छा कंटेंट दो तो लोग एंटरटेन होते हैं।'

बता दें कि 400 करोड़ के बजट में इस फिल्म को सबसे महंगी फिल्मों में से एक भी माना जा रहा है। फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय लीड रोल में हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.