नई दिल्ली/टीम डिजिटल। रणबीर कपूर (ranbir kapoor) और आलिया भट्ट (alia bhatt) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। दर्शकों की तरफ से फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहे हैं। अयान मुखर्जी की यह माइथोलॉजिकल फिल्म का जादू दर्शकों पर चल गया है। फिल्म का हर कैरेक्टर लोगों को खूब भा रहा है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो फिल्म का जमकर मजाक बना रहे हैं।
इस वजह से Alia 'ब्रह्मास्त्र' में शिवा-शिवा करती ही नजर आई हैं दरअसल, फिल्म में आलिया शिवा शिवा करती नजर आई हैं। ऐसे में सोशल मीडिय फर आलिया के 'शिवा' डायलॉग का मजाक भी उड़ाया जा रहा है। इसपर अब रणबीर कपूर और अयान ने सफाई दी है। अयान कहते हैं कि भले ही लोग इस चीज का मजाक बना रहे हैं, लेकिन मेरा मानना है कि जब मैं किसी से बात करता हूं तो बार बार उसे उसके नाम से बुलाता हूं। मेरी ये आदत है और मैंने इसे स्क्रिप्ट में भी शामिल किया है।
View this post on Instagram A post shared by Alia Bhatt 🤍☀️ (@aliaabhatt) वहीं रणबीर ने कहा कि मैंने और आलिया ने कहा कि अयान से ये सवाल पूछा था कि बार बार नाम दोहराना जरूरी है क्या? इसपस अयान ने समझाया कि 'जब कोई प्यार में होता है कि तो उसे अपने पार्टनर का नाम लेना पसंद होता है।' रणबीर आगे कहते हैं कि मुझे अयान की इस बात में दम लगा। फिल्म में कमाल का वीएफएक्स वर्क है। यह चार भाषाओं तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई है। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के अलावा, ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन- शिव में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।Alia bhatt trolled Film Brahmastra Ranbir kapoor alia bhatt brahmastra box office bollywood comments
A post shared by Alia Bhatt 🤍☀️ (@aliaabhatt)
वहीं रणबीर ने कहा कि मैंने और आलिया ने कहा कि अयान से ये सवाल पूछा था कि बार बार नाम दोहराना जरूरी है क्या? इसपस अयान ने समझाया कि 'जब कोई प्यार में होता है कि तो उसे अपने पार्टनर का नाम लेना पसंद होता है।' रणबीर आगे कहते हैं कि मुझे अयान की इस बात में दम लगा। फिल्म में कमाल का वीएफएक्स वर्क है। यह चार भाषाओं तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई है। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के अलावा, ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन- शिव में अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
आज से नई कर व्यवस्था लागू, नए वित्त वर्ष में हुए कई अहम बदलाव, पढ़ें...
प. बंगाल रामनवमी हिंसाः हावड़ा में निषेधाज्ञा अब भी लागू
Odysse Electric ने लॉन्च की सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, सिर्फ 999 रुपये...
ऑनलाइन ‘प्रेमिका' ने दिल्ली के युवक से डेढ़ लाख रुपये ठगे
जॉर्जिया असम्बेली में ‘हिंदूफोबिया' के खिलाफ प्रस्ताव, कहा- हिंदू...
जानें कौन थे सैयद अब्दुल रहीम, Maidaan में जिनका किरदार निभा रहे हैं...
PM की शैक्षणिक योग्यता की जानकारी मांगने पर CM केजरीवाल पर कोर्ट ने...
MasterChef India 7 के विनर बने नयन ज्योती, ट्रॉफी के साथ मिले इतने...
पाकिस्तान: कराची में खाद्यान्न वितरण केंद्र पर हुई भगदड़ में 12 लोगों...
आकांक्षा दुबे की मौत से पहले का CCTV फुटेज आया सामने, इस शख्स के साथ...