Sunday, Sep 24, 2023
-->
ranbir-kapoor-sanju-made-6-biggest-box-office-records-in-just-3-days

तीन दिन में 'संजू' ने अपने नाम किए ये 6 बड़े रिकॉर्ड, तीनों KHAN को किया चित

  • Updated on 7/3/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बीते शुक्रवार को बॉक्स-ऑफिस पर राजकुमार हिरानी की 'संजू' रिलीज हुई। संजय दत्त की जिंदगी पर बनी इस फिल्म ने एक-एक करके बॉक्स-ऑफिस के कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ डाले। मात्र तीन दिनों में 120 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली रणबीर कपूर की यह फिल्म सलमान खान से लेकर आमिर खान सभी की फिल्मों को धूल चटा चुकी है।   

इस वजह से दुबई में 'संजू' के चल रहे हैं 24 घंटे शो

अब शायद ही कोई रिकॉर्ड बाकी रह गया हो जो 'संजू' ने ना तोड़ा हो। आइये आपको बताते हैं फिल्म ने कौन-कौन से बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। 

एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म:

'संजू' एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। 'संजू' से पहले यह रिकॉर्ड फिल्म 'बाहुबली-2' के नाम था। ‘बाहुबली 2’ ने एक दिन में 46.50 करोड़ का कारोबार किया था लेकिन ‘संजू’ ने अपने तीसरे दिन इस कमाई को पार करते हुए 46.71 करोड़ रुपये कमा डाले।

 

A post shared by Rajkumar Hirani (@hirani.rajkumar) on

2018 की सबसे बड़ी फर्स्ट वीकेंड ग्रॉसर: 

रणबीर कपूर की ‘संजू’ ने पहले वीकेंड में 120.06 करोड़ का कारोबार कर, इस साल की सबसे बड़ी फर्स्ट वीकेंड ग्रॉसर का खिताब अपने नाम कर लिया है। इससे पहले यह खिताब दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पद्मावत' के नाम पर था। 

 

A post shared by Rajkumar Hirani (@hirani.rajkumar) on

 3 दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म:

रणबीर कपूर की 'संजू' इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। पहले पायदान पर 'बाहुबली-2' है जिसने पहले तीन दिन में 128 करोड़ की कमाई की थी तो वहीं 'संजू' ने तीन दिन में 120.06 करोड़ की कमाई की है।

 

A post shared by Rajkumar Hirani (@hirani.rajkumar) on

रिलीज के दूसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म:

'बाहुबली' के बाद संजू ने रिलीज के दूसरे दिन तीनों खान्स को चित कर दिया। ‘संजू’ ने अपने दूसरे दिन 38.60 करोड़ रुपये का कारोबार किया था और दूसरे दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई।

 

A post shared by Rajkumar Hirani (@hirani.rajkumar) on

साल 2018 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म: 

'संजू' ने पहले दिन  34.75 करोड़ रुपये कमाकर जो इस साल अब तक किसी फिल्म ने नहीं किया है। 

 

A post shared by Rajkumar Hirani (@hirani.rajkumar) on

दूसरी सबसे बड़ी नॉन-हॉलीडे ग्रॉसर:

पहले दिन 34.75 करोड़ रुपये का कारोबार कर रणबीर कपूर की ‘संजू’ ने न केवल इस साल की सबसे बड़ी ओपनर बल्कि भारत की दूसरी सबसे बड़ी नॉन-हॉलीडे ग्रॉसर का खिताब भी अपने नाम कर लिया है। किसी बड़े त्यौहार पर रिलीज न होने के बावजूद भी सबसे अच्छी कमाई करने का खिताब अभी भी ‘बाहुबली 2’ के नाम है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.