Wednesday, Oct 04, 2023
-->
ranbir kapoor to star in sandeep reddy vanga film animal sosnnt

नए साल पर Ranbir के फैंस को मिला तोहफा, उनकी नई फिल्म Animal से सामने आया वीडियो

  • Updated on 1/2/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (ranbir kapoor)  इस वक्त अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट (alia bhatt)  के साथ नए साल का जश्न मनाने के लिए इन दिनों जयपुर में हैं। यहां वे अकेले नहीं बल्कि दोनों के परिवार वालों के साथ छुट्टियां एंजॉय कर रहे हैं। वहीं यह साल रणबीर के लिए बेहद खास होने वाला है जिसे सुनकर उनके फैंस भी खुश हो जाएंगे। 

हाथ में Wine का ग्लास लिए आलिया ने किया New Year का स्वागत, बाजू में नजर आए रणबीर

हाल ही में खबर आई है कि रणबीर 'एनिमल' (Animal) नाम की फिल्म में नजर आने वाले हैं। साल के पहले दिन पर टी सीरीज (T Series) ने इस नए प्रोजेक्ट की घोषणा की है। बता दें कि यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है जिसमें रणबीर के अलावा अनिल कपूर (anil kapoor), परिणीति चोपड़ा (parineeti chopra) और बॉबी देओल (bobby deol) जैसे उम्मदा कलाकार नजर आने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक, फिल्म में बॉबी ग्रे किरदार में नदर आएंगे। वहीं अभी तक बाकी के किरदारों के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है।

फिल्म के मेकर्स ने एक ऑडियो शेयर किया है जिसमें रणबीर कपूर की आवाज सुनाई दे रही है। जिसमें वे कहते हैं, 'पापा अगले जन्म में आप मेरा बेटा बनना, फिर देखना मैं आपको कैसे प्यार करता हूं। और सीखना आप क्योंकि उसके अगले जन्म मैं वापिस बेटा और आप पापा। तब न पापा, अपनी तरह से प्यार करना, मेरी तरह से नहीं। आप समझ रहे हैं न पापा। बस आप समझ लो तो काफी।' बता दें कि फिल्म को ‘कबीर सिंह’ जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा डायरेक्ट कर रर रहे हैं।

चाचा रणधीर कपूर ने बताई आलिया-रणबीर की सगाई की सच्चाई

वहीं फिल्मों के अलावा रणबीर आलिया के साथ अपनी शादी को लेकर भी खूब चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में राजीव मसंद (rajeev maasand) को दिए इंटरव्यू में रणबीर ने आलिया के साथ शादी की प्लानिंग के बारे में खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि अगर यह महामारी कोरोना वायरस नहीं आया होता तो अब तक हमारी शादी हो गई होती। मैं अपनी जिंदगी में इस लक्ष्य पर जल्द ही टिक मार्क करना चाहता हूं।

इसके अलावा उन्होंने आलिया की जमकर तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि आलिया ओवरअचीवर हैं। लॉकडाउन में हम एक साथ रह रहे थें जहां आलिया रोज नई चीजें सीखती थीं। उन्होंने गिटार सीखने से लेकर स्क्रीनराइटिंग तक सबकी क्लास ली थी। रणबीर आगे बताते हैं कि उनके सामने मैं हमेशा अंडरअचीवर महसूस करता हूं। मैं पूरे दिन फिल्में देखता था। 

तो क्या सगाई करने गए रणबीर और आलिया ? परिवार संग प्राइवेट जेट से पहुंचे जयपुर

आलिया ने बॉयफ्रेंड के कॉम्प्लेक्स में खरीदा आलिशान Flat
बता दें कि कुछ दिन पहले आलिया ने एक नया घर खरीदा है। फिलहाल आलिया अपनी बड़ी बहन शाहीन भट्ट (shaheen bhatt) के साथ मुंबई के जुहू में रहती हैं। वहीं अब उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर (ranbir kapoor) के कॉम्प्लेक्स में ही आलीशान फ्लैट खरीद लिया है जिसकी कीमत 32 करोड़ रूपये बताई जा रही है। आलिया ने मुंबई के सबसे पॉश इलाके बांद्रा स्थित वास्तु अपार्टमेंट में फ्लैट लिया है जिसमें रणबीर सातवें मंजिल पर रहते हैं और आलिया का फ्लैट उसी टावर के पांचवें मंजिल पर है। 

RRR की शूटिंग के लिए हैदराबाद पहुंची आलिया, डायरेक्टर से साथ वायरल हो रही तस्वीरें

'ब्रह्मास्त्र' में आएंगे नजर 
वहीं यह कपल पिछले लंबे समय से अपनी आगामी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (brahmastra) को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म को अयान मुखर्जी (ayaan mukherji) ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में पहली बार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी दर्शकों के सामने नजर आएगी। फिल्म में रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाड़िया और नागार्जुन जैसे सितारे होंगे। इसके अलावा दोनों बहुत जल्द शादी के बंधन में भी बंधने वालें है। 

यहां पढ़े कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरें...

इस साल नहीं होगी रणबीर- आलिया की शादी, कोरोना नहीं सामने आई ये बड़ी वजह

बाहुबली के निर्देशक को जान से मारने की धमकी मिलने पर खौला भल्लालदेव' का खून

RRR से जूनियर एनटीआर का लुक हुआ रिलीज, निभाएंगे भीम की भूमिका 

RRR से जारी हुई भीम की भूमिका में जूनियर एनटीआर की पहली झलक

लॉक डाउन की वजह से अजय देवगन और आलिया भट्ट की इस फिल्म की बढ़ी रिलीज डेट 

RRR की टीम ने इस खास अंदाज में किया अजय देवगन को बर्थडे विश

राम चरण के जन्मदिन को RRR के निर्माताओं ने बनाया और भी खास, रिलीज किया ये वीडियो

इंस्टाग्राम पर आलिया के पूरे हुए 50 मिलियन फॉलोअर्स, कहा- लेकिन हम यह नहीं हैं... 

ऋषि कपूर की लाडली के जन्मदिन पर कपूर फैमिली ने मटकाई कमर, वीडियो वायरल

'RRR' के निर्माताओं ने सबसे प्रतीक्षित टाइटल लोगो और मोशन पोस्टर किया रिलीज!

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.