Sunday, Apr 02, 2023
-->
randeep was happy after breaking up with sushmita sen sosnnt

Bdy Spl: विश्व सुंदरी को छोड़कर रणदीप हुड्डा ने खुद को बताया खुशनसीब, कहा था- बच गया...

  • Updated on 8/19/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कड़ी मेहनत और लगन के साथ बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले रणदीप हुड्डा (randeep hooda) पूरे 44 साल के हो चुके हैं। 'लाल रंग', 'सरबजीत', 'हाइवे' जैसी फिल्मों में बेहतरीन अभिनय से लांखों दिलों पर राज करने वाले रणदीप 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' के नाम से भी जाने जाते हैं। 

रणदीप हुड्डा के बारे में कहा जाता है कि वो जिस किसी किरदार को निभाते हैं, उसमें रम जाते हैं। वहीं फिल्मों के साथ-साथ रणदीप अपनी लव लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहे हैं। 

Birthday Special: जब रणदीप हुड्डा ने जबरदस्ती Kiss कर खड़ी कर दी थी Controversy

विश्व सुंदरी को छोड़कर रणदीप हुड्डा ने खुद को बताया था खुशनसीब 
सबसे ज्यादा लाइमलाइट में वह तब आएं थे, जब उनका नाम मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के साथ जुड़ा था। दोनों ने करीब 3 साल तक एक-दूसरे को डेट किया और फिर एक दिन अचानक इनके अलग होने की भी खबरें आने लगीं। वहीं सुष्मिता सेन से ब्रेकअप के बाद रणदीप काफी खुश थे। 

दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान रणदीप ने सुष्मिता के साथ अपने रिश्ते को लेकर कई सारी बातों का खुलासा किया था जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। उन्होंने बताया था कि वे इस ब्रेकअप से काफी खुश हुए थे। उन्होंने कहा कि 'मैं कभी सुष्मिता के साथ रिलेशन में ही नहीं था और ना ही मुझे कभी ऐसा कुछ महसूस भी हुआ। मेरा रिश्ता सिर्फ उसकी बेटी रीनी से था। सुष्मिता से ब्रेकअपन के बाद मेरी लाइफ बदल गई। ब्रेकअप बहुत अच्छी चीज है। ब्रेकअप के बाद मैंने महसूस किया कि मैंने अपनी जिंदगी में इसे बहुत समय दे दिया था, जो मुझे नहीं करना चाहिए था।' बता दें कि रणदीप हऔर सुष्मिता का अफेयर करीब 3 सालों तक रहा इसके बाद 2008 में दोनों ने अलग होने का फैसला किया।

B'day special: रणदीप हुड्डा की ये दिलचस्प बातें नहीं जानते होंगे आप

बता दें कि रणदीप हुड्डा ने अपनी स्कूलिंग हरियाणा के राय शहर में स्थित मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्टिस से की। इस स्कूल से उन्होंने तैराकी और घुड़सवारी में राष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल जीते। रणदीप ने दिल्ली के आर.के. पुरम में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से आगे की पढ़ाई की, जिसमें वह 12 वीं कक्षा में एक बार फेल भी हुए।

अपनी स्कूलिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद 1995 में रणदीप मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) चले गए। यहां से उन्होंने मार्केटिंग में बैचलर डिग्री और बिजनेस मैनेजमेंट और ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री हासिल की।

comments

.
.
.
.
.