Friday, Jun 02, 2023
-->
rangoli-chandel-compare-kangana-ranaut-to-rekha-fans-badly troll-her

रंगोली ने कंगना को बताया रेखा की कॉपी, लोगों ने कहा- रेखा नहीं, राखी की कॉपी कहो

  • Updated on 10/11/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) को तो जैसे सोशल मीडिया (social media) पर छाए रहने की आदत सी हो गई है। अब चाहे वो अपने अजीबोगरीब बयानों की वजह से हों या फिर हर मुद्दे पर अपनी राय रखने की वजह से। इस बार रंगोली ने बॉलीवुड दीवा (bollywood diva) रेखा (Rekha) के जन्मदिन (birthday) पर ऐसा ट्वीट (tweet) किया कि वो ट्रोलर्स (trollers) के निशाने पर आ गईं।

10 अक्टूबर यानी अभिनेत्री रेखा के जन्मदिन के मौके पर रंगोली ने ट्वीट के जरिए कंगना को रेखा की कॉपी बताया। इस ट्वीट में रंगोली ने लिखा- मैं आज कंगना को एक्सपोज करूंगी। वो रेखा की सस्ती कॉपी हैं। ये कुछ तस्वीरें हैं, आप खुद देखें और बताएं। साथ ही उन्होंने इस ट्वीट के साथ कंगना की कई फोटो भी ट्वीट की।

बस फिर क्या था रेखा के फैंस को ये गवारा नहीं हुआ और लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। रंगोली के ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा  'फोटोज देख ली और डिसाइड भी कर लिया कि तुम्हारी बहन रेखा जी की सस्ती कॉपी तो छोड़ो फ्री कॉपी भी नहीं है।' इसके साथ ही और भी बहुत से लोगों ने ट्वीट किए। 

बता दें कि कुछ दिन पहले रंगोली ने अपने ट्वीट में अपने उपर हुए एसिड अटैक का खुलासा भी किया था। उन्होंने बताया था कि इन सब के बाद उनकी कैसी हालत हो गई थी और उनकी बहन कंगना को कैसे पीटा गया था। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.