Wednesday, Dec 06, 2023
-->
rangoli chandel twits on deepika padukone statement for mental hai kya

दीपिका ने कंगना की फिल्म 'जजमेंटल है क्या' पर दिया बयान तो बहन रंगोली ने लगा दी क्लास

  • Updated on 10/11/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana ranaut) अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं वहीं उनकी बहन रंगोली चंदेल (Rangoli chandel) भी पीछे नहीं हैं। बता दें रंगोली भी अपनी बात बेबाक होकर सबके सामने रखती हैं। इसी के चलते अब रंगोली ने बॉलावुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika padukone) को आड़े हाथों ले लिया है।

जब #MeToo पर पूछा सवाल तो भड़क गईं दीपिका, कहा- क्रिकेटर्स से क्यों नहीं पूछते!

कंगना की फिल्म के लिए दीपिका ने कही थी ये बात
बता दें अपने हालिया इंटरव्यू में दीपिका ने कंगना की फिल्म 'जजमेंटल है क्या' (Judgemental hai kya) की रिलीज के वक्त मेंटल हेल्थ पर उठे विवाद पर बात कही थी। दीपिका ने कहा था, "जब हम 'मेंटल है क्या' जैसी फिल्में बनाते हैं तो हमारे पास उससे जुड़े पोस्टर भी होते हैं। इसके लिए हमें बेहद सेंसिटिव होना होगा, क्योंकि हम यहां मानसिक बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए काम कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर इस तरह के फिल्मी टाइटल इसे स्टीरियोटाइप कर रहे हैं"।

रंगोली ने कंगना को बताया रेखा की कॉपी, लोगों ने कहा- रेखा नहीं, राखी की कॉपी कहो

दीपिका के बयान ने रंगोली को दिलाया गुस्सा
वहीं दीपिका के इस बयान ने कंगना की बहन रंगोली को भड़का दिया है। दीपिका की इन बातों का जवाब देते हुए रंगोली ने कई सारे ट्वीट अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किए हैं। इसमें उन्होंने लिखा, "कंगना रनौत की फिल्म जो कि दिमागी बीमारी पर बनी है उसे काफी सराहा गया है। अब उससे भी लोगों को दिक्कत है। वाह, अच्छा है तुम लोग क्लासी हो, कंगना को अभी भी ये लगता है कि मेंटल शब्द को नॉर्मल करना चाहिए"।

रंगोली चंदेल ने किया खुलासा एसिड अटैक से ब्रेस्ट फीडिंग में आती थी दिक्कत

ट्विटर पर ऐसे दिया जवाब
ऐसे ही कई ट्वीट रंगोली ने अपने ट्विटर से पोस्ट किए हैं। जिनमें उन्होंने दीपिका की जमकर क्लास लगा दी है। सिर्फ यही नहीं रंगोली आय दिन किसी न किसी सेलेब पर विवादित बयान देने के लिए सुर्खियों में रहती हैं। वो अक्सर अपनी बात को अपने तरीके से सभी के सामने रखती हैं।

कंगना के चेहरे को ये क्या हो गया? सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें

बॉलीवुड के कई सितारें हैं खिलाफ
इसके चलते बॉलीवुड के कई सितारें इन दोनों बहनों के खिलाफ भी हैं जिसका जिक्र रंगोली और कंगना खुद भी कर देती हैं। वहीं हाल ही में रंगोली ने एक ऐसा ट्वीट किया है जिसे देखकर आप चौंक जाएंगे। बता दें रंगोली ने अपने ट्वीट में अपने उपर हुए एसिड अटैक का खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि इन सब के बाद उनकी कैसी हालत हो गई थी और उनकी बहन कंगना को कैसे पीटा गया था।

स्वतंत्रता दिवस कंगना रनौत ने प्रतिज्ञा लेते हुए नवयुवाओं को दिया ये खास संदेश, देखें Video

रंगोली ने  पहले अपनी बचपन की फोटो को शेयर किया है, जिसमें रंगोली के साथ उनकी मां और बहन कंगना नजर आ रही हैं। वहीं रंगोली ने अपनी एक और फोटो शेयर की है जिसमें वह अकेली नजर आ रही है। इस तस्वीर में रंगोली के चेहरे पर तेजाब गिरा हुआ नजर आ रहा है। वहीं उन्होंने इस ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा है- कि बहुत लोगों को इस बात का दुख होता है कि मैंने अपनी खूबसूरती खो दी। 5 साल में 54 सर्जरी के बाद भी डॉक्टर मेरा कान ठीक नहीं कर सके।' 

comments

.
.
.
.
.