Saturday, Jun 03, 2023
-->

साल की सबसे बेहतरीन फिल्म साबित होगी ‘रंगून’ : करीना

  • Updated on 2/21/2017

Navodayatimesनई दिल्ली / टीम डिजिटल। अभिनेत्री करीना कपूर खान का कहना है कि फिल्म ‘रंगून’ में शाहिद कपूर, कंगना रनौत और सैफ अली खान के बीच की प्रतिस्पर्धा से तीनों कलाकारों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सामने आएगा।‘रंगून’ में सैफ एक कठोर पारसी फिल्म निर्माता की भूमिका में नजर आएंगे। इससे पहले उन्होंने विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘ओमकारा’ में लंगड़ा त्यागी नाम की नकारात्मक भूमिका निभाई थी।

गीता-बबिता अब इस टीवी शो में जल्द मचाएंगी 'दंगल'

भारद्वाज की तारीफ करते हुए करीना ने कहा कि उनकी फिल्मों का नकारात्मक किरदार हमेशा शानदार होता है और इस बार मुकाबला तीनों कलाकारों के बीच है। करीना ने कहा, ‘विशाल भारद्वाज की फिल्मों में ज्यादातर नकारात्मक किरदार शानदार होता है लेकिन इस फिल्म में तीन बहुत अच्छे कलाकार है। मुझे मुकाबला पसंद है और इस फिल्म में तीनों के बीच मुकाबला होना चाहिए तभी वे अपना सर्वश्रेष्ठ दे पाएंगे।’ साथ ही उन्होंने कहा कि वे सब बराबरी के हैं। तीनों आज के समय में बॉलीवुड के सर्वश्रेष्ठ कलाकार हैं।

LIVE BMCelection: मुंबई के 'किंग' के लिए मतदान जारी, इतनी प्रतिशत हुई वोटिंग

अभिनेत्री ने ‘रंगून’ की विशेष स्क्रीनिंग के मौके पर यह बात कही। करीना ने कहा कि आमतौर पर वह फिल्म स्क्रीनिंग में नहीं जाती हैं, लेकिन इस बार वह निर्माता साजिद नाडियाडवाला, विशाल भारद्वाज और अपने पति की खातिर आई हैं। करीना ने कहा, ‘फिल्म में उनका (सैफ का) किरदार बहुत शानदार होगा, क्योंकि पहली बार वह इस तरह की भूमिका में नजर आएंगे। हम इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं।’ 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.