Sunday, Jun 04, 2023
-->
rani-mukherjee-will-hoist-the-indian-flag-at-the-indian-film-festival-of-melbourne

पढ़ें, ऐसा क्या करने वाली हैं रानी मुखर्जी जिससे होगा देश का सिर ऊंचा

  • Updated on 7/17/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड की चुलबुली और सबकी चहिती रानी मुखर्जी इस साल 2018 के मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में अपने देश का सिर उंचा करेंगी। दरअसल, अगस्त में मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में इस बार रानी मुखर्जी को चीफ गेस्ट के रूप में बुलाया जाएगा। इस समारोहा में जो चीफ गेस्ट होता है उसे तिरंगा फहराना होता है। 

बता दें कि यह समारोहा 11 अगस्त को आयेजित किया जाएगा। इस दौरान रानी के साथ हाई कमिश्नर ऑफ इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के मेयर ऑफ मेलबर्न भी होंगे।

सनी लियोनी की बायोपिक हुई रिलीज, खुलेेंगे उनकी जिंदगी से जुड़े ये राज

यही नहीं रानी मुखर्जी को IFFM अवॉर्ड की बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में रखा गया है। जब इस बारे में रानी से बात की गई तो उन्होंने कहा- मेरे लिए वहां अपने देश का झंडा फहराना फक्र की बात है। किसी भी भारतीय के लिए ये गर्व करने वाली बात होती है। जब अपने देश का झंडा किसी दूसरे देश में फहराने का मौका मिलता है तो खुशी दोगुनी हो जाती है। 

रानी ने ये भी कहा कि मैं काफी उत्साहित हूं कि मुझे इस काम के लिए चुना गया। हजारों ऑस्ट्रेलियन और भारतीय नागरिकों की मौजूदगी में अपना तिरंगा फहराने का अलग ही मजा होगा।

B'day Spl: सुनें सुपरस्टार रवि किशन के कुछ सुपरहिट भोजपुरी गानें

रानी की पिछली फिल्म हिचकी को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. उनके अभिनय की भी तारीफ की गई. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने किया था।

कोलकाता के एक बंगाली परिवार में जन्मी रानी का बचपन से ही फिल्मों से नाता रहा है। रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी एक जाने माने निर्देशक रहे हैं। रानी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1996 की अपने पिता के द्वारा बनाई गई बंगाली फिल्म 'बियेर फूल' से की, बाद में यही फिल्म हिंदी में 'राजा की आएगी बारात' के नाम से बनाई गई जिसमें रानी ने मुख्य भूमिका निभाई। रानी ने सबसे ज्यादा फिल्में गोविंदा के साथ की। 'रानी और गोविंदा ने 'हद कर दी आपने', 'प्यार दीवाना होता है' और 'चलो इश्क लड़ाएं' जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया। 

'निमकी मुखिया' की इमरती देवी 'रीता भादुड़ी' का निधन, किडनी खराब होने से हुई मौत

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.