Sunday, Oct 01, 2023
-->
ranu mandal makeover funny memes

रानू मंडल ने करवाया makeover, सोशल मीडिया पर जमकर बन रहा मजाक

  • Updated on 11/18/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इंटरनेट सेंसेशन रानू मंडल (ranu mondal) के सितारें इन दिनों बुलंदियों पर हैं। हाल ही में हिमेश रेशमिया (himesh reshamiya) के साथ उनके नए गाने 'आशिकी मैं तेरी' (Ashiqui Mein Teri ) का टीजर जारी किया है जोकि यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#realhimesh #ranu_mandol6 #fans #mumbai #singing #stag #nehakakkar #beingsalmankhan #love #socialmedia #thanks #guys

A post shared by Ranu mandol (@ranu_mandal6) on Sep 15, 2019 at 11:37am PDT

वहीं हाल ही में रानू मंडल किसी इवेंट में परफॉर्म करने गईं थी जहां से उनकी कई सारी तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरें में रानू मंडल का गजब का मेकओवर देखने को मिला। वहीं अब सोशल मीडिया पर उनके इस लुक को लेकर काफी मजाक बनाया जा रहा है। 

फैंन के साथ बदतमीजी करने के बाद वायरल हो रहे हैं रानू मंडल के ये funny memes

दरअसल, रानू मंडल के मेकअप को काफी ज्यादा हाइलाइट किया गया है जिस वजह से लोग उनका मजाक बना रहे हैं। जी हां, इंटरनेट पर रानू मंडल के मीम्स (memes) तेजी से वायरल हो रहे हैं। नीचे देखें मीम्स।

कुछ इस तरह रानू के बदले तेवर
आपको बता दें कि जबसे इंटरनेट सेंसेशन रानू मंडलको बॉलीवुड (bollywood) में ब्रेक मिला है, तभी से उनके तेवर कुछ बदले बदले नजर आ रहे हैं। जी हां, हाल ही में सोशल मीडिया (social media) पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो अपनी एक फीमेल फैन के साथ बदतमीजी करती हुई नजर आ रही थी।

दरअसल, इस वीडियो में एक महिला रानु के कंधे पर छूती हैं और उनके साथ सेल्फि लेने के लिए कहती हैं। जिसके बाद रानू फैन पर बिगड़ जाती हैं और कहती हैं कि उनको हाथ क्यो लगाया। वहीं इस वीडियो के बाद अब रानू मंडल पर फनी मीम्स बन रहे हैं।

रानू मंडल की हुई थी दो शादियां
वहीं कुछ दिन पहले रानू के जीवन को लेकर एक ऐसा पहलू सामने आया था जिसे सुनने के बाद रानू के संघर्ष का सच सामने आया। रानू को मशहूर बनाने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतींद्र चक्रवर्ती (Atindra chakrawarty) ने खुद उनकी कहानी के बारे में बताया है। अतींद्र ने बताया कि, 'रानू की दो शादियां हुई थीं। उनका पहला पति पश्चिम बंगाल का ही रहने वाला था। वो रानू का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखता था। जब वो 20 साल की थीं तभी से उन्होंने क्लबों में गाना शुरू कर दिया था। लेकिन रानू के पति को उनका क्लब मे गाना पसंद नहीं था। जिसके कारण पति ने उन्हें छोड़ दिया।

इस गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं रानू
साल 2003 में बबलू की मौत हो गई थी। बबलू मंडल से रानू को दो बच्चे थे एक बेटा और बेटी। शारीरिक और मानसिक रूप से रानू की हालत काफी खराब थी। रानू की मानसिक स्थिति आज भी ठीक नहीं है। इसी वजह से उनकी बेटी और परिवारवाले उन्हें इस हालत में छोड़कर चले गए थे। आपको बता दें रानू को न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर नाम की बीमारी है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.