नई दिल्ली/टीम डिजिटल। रानू मंडल (Ranu mondal) जो कि 'एक प्यार का नगमा है' (ek pyar nagma hai) गीत को गाकर सोशल मीडिया पर छा गईं। आज उन्हें हर कोई जानता है। सिर्फ सोशल मीडिया ही नहीं बल्कि अपने इस गाने से रानू को बॉलीवुड में भी एंट्री मिल गई है। उन्होंने हाल ही में हिमेश रेशमिया (himesh reshamiya) के लिए एक गाना भी गाया। सूत्रों के मुताबिक ये भी कहा जा रहा है कि इस गाने के लिए रानू को 6-7 लाख रुपये दिए गए हैं। हालाकि इस बात की पुष्टि अभी तक हुई नहीं।
इस स्टार कपल को चढ़ा TikTok का बुखार, Video पोस्ट कर फैंस से ले रहे हैं अनोखी सलाह
संतोष आनंद का गीत गाकर फेमस हुई हैं रानू जो महीला अपने जीने के लिए रेलवे स्टेशन पर गाना गा कर भीक मांग कर अपना गुजर-बसर कर रही हो, वहीं एक दम उसको इतनी शोहरत और रकम मिलना उनके लिए किसी सपने से कम नहीं है। ये सभी को पता है कि रानू काफी अच्छा गाती हैं। लेकिन जिस गाने ने रानू को रातों रात स्टार बना दिया असल में वो गाना जिसका है क्या उसके बारे में किसी को पता है कि वो अब कहा हैं, किस हालत में हैं।
फिल्म 'मैंने प्यार किया' के लिए सलमान ने ऐसे दिया था Screen test, देखें वायरल वीडियो
जिसने लिखा था गाना उसकी किसी को नहीं परवाह 'एक प्यार का नगमा है' (ek pyar nagma hai) जैसे अद्भुत गीत को गाकर रानू मंडल (ranu mondal) फेमस हो गई हैं। पर इस गाने को जिसने लिखा है उनके हालात कुछ ठीक नहीं है। इस गीत को मशहूर गीत लेखक संतोष आनंद (santosh anand) ने लिखा था। एक दौर था जब संतोष आनंद का नाम बॉलीवुड के टॉप लेखक में शामिल था। वहीं आज वो गुमनामी के दौर से गुजर रहे हैं। वो कहा है किस हाल में अपना कैसे अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं ये किसी को खबर नहीं है।
मैं बहुत ख़ुश हूँ कि रानू मंडल जी संतोष आनंद जी का लिखा हुआ गीत, ‘ज़िंदगी और कुछ भी नहीं तेरी मेरी कहानी है’ गाकर रातों रात social media star बन गयीं। लेकिन क्या कोई Channel, कोई Music Director, कोई Santa Clause कोई Robin Hood, #SantoshAnand जी की भी ख़बर लेगा ? देखते हैं..!!! pic.twitter.com/GIgCemoyRG — Manoj Muntashir (@manojmuntashir) August 26, 2019
मैं बहुत ख़ुश हूँ कि रानू मंडल जी संतोष आनंद जी का लिखा हुआ गीत, ‘ज़िंदगी और कुछ भी नहीं तेरी मेरी कहानी है’ गाकर रातों रात social media star बन गयीं। लेकिन क्या कोई Channel, कोई Music Director, कोई Santa Clause कोई Robin Hood, #SantoshAnand जी की भी ख़बर लेगा ? देखते हैं..!!! pic.twitter.com/GIgCemoyRG
शाहरुख खान ने शादी की सालगिरह पर दी बधाई, अनुपम खेर ने कह दिया Fool
मनोज मुंतसिर ने संतोष आनंद की सुध लेने को कहा इस बात पर सबका ध्यान डालते हुए फेमस गीतकार मनोज मुंतसिर (Manoj muntsir) ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने संतोष आनंद के बारे में कई बाते कहीं। मनोज ने अपने पोस्ट में लिखा, "रानू मंडल के लिए मैं बेहद खपुश हूं जिन्होंने संतोष आनंद जी का लिखा गाना जिंदगी और कुछ भी नहीं गाकर शोहरत मिली। लेकिन क्या कोई म्युजिक डायरेक्टर, सन्ता क्लॉस या कोई भई रोबिन हुड संतोष आनंद जी की भी खबर लेगा? देखते हैं"।
So true Manoj ji.. he has written this MASTERPIECE and many more. He deserves so much 🙏 #SantoshAnand #legend https://t.co/2kNtJPxo2i — Tony Kakkar (@TonyKakkar) August 26, 2019
So true Manoj ji.. he has written this MASTERPIECE and many more. He deserves so much 🙏 #SantoshAnand #legend https://t.co/2kNtJPxo2i
करीना कपूर ने इस एक्टर को बताया अपना 'क्रश', जानकर हो जाएंगे हैरान
सिंगर टोनी कक्कड़ ने दिया मनोज का साथ मनोज मुंतसिर के ट्वीट पर सिंगर टोनी कक्कड़ ने भी उनका समर्थन किया। ट्वीट का रिप्लाई करते हुए टोनी ने लिखा, "आप बिल्कुल सही कह रहे हैं मनोज जी, उन्होंने इस शानदार गाने को लिखा, संतोष जी इससे भी ज्यादा डिसर्व करते हैं"।
सलमान ने किया 'इंशाअल्लाह' से इंकार या भंसाली नहीं करना चाहते सलमान के साथ काम?
बेटी की मौत के बाद खुद को कमरे में किया था बंद आपको बता दें संतोष आनंद ने बॉलीवुड फिल्मों के लिए कई सारे सुपरहिट गीत लिखें हैं। उनके लिखे गाने आज भी लोगों के दिलों में खास जगह बनाए हुए हैं। वहीं हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में संतोष आनंद ने बताया कि उनकी बेटी की मौत के बाद उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया था। 1995 के बाद ही उन्होंने गीत लिखना भी बंद कर दिया था। वो अपनी बेटी से बेहद प्यार करते थे।
शाहिद की बेटी मिशा के बर्थडे पर इन क्यूट स्टार किड्स ने मचाया धमाल, देखें Pics
बेटी की बिदाई सोच कर लिखा था ये फेमस गाना उन्होंने बताया कि जब फिल्म प्रेम रोग के लिए उन्हें बिदाई का गाना लिखने को कहा गया तो उन्होंने उस गीत को अपनी बेटी को गोद में बैठा कर लिखा था। उस समय उनकी बेटी काफी छोटी थी। गीत लिखते हुए उनकी आखों में आंसू थे। और वो अपनी बेटी की बिदाई सोचकर ही गीत लिख रहे थे। तब जाकर सुपरहिट गाना ये गलियां ये चौबारा बना।
अतीक अहमद गिरोह का इनामी बदमाश दिल्ली से गिरफ्तार
उत्तराखंड को लंदन में 4800 करोड़ के दो और निवेशक मिले
‘हरित क्रांति' के प्रणेता प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन...
पंजाब पुलिस ने कांग्रेस विधायक खैरा को मादक पदार्थ मामले में किया...
श्रीनगर के SSP राकेश बलवाल का उनके मूल काडर मणिपुर में तबादला
B'Day Spl: जानें कैसे पत्रकार बनने दिल्ली आईं Mouni Roy बन गई टीवी की...
रमेश बिधूड़ी को चुनाव संबंधी जिम्मेदारी देने पर विपक्षी नेताओं ने...
Asian Games 2023: निशानेबाजों का जलवा, 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता...
चिदंबरम का आरोप - न्यायपालिका की स्वतंत्रता नष्ट कर रही है मोदी सरकार
UP: हिंदुओं के घरों पर मिलाद उल नबी के हरे झंडे लगाए, दो दर्जन पर...