Tuesday, Oct 03, 2023
-->
ranu mondal singing malyalam song video viral

मलयालम सॉन्ग गाती नजर आईं रानू मंडल, वीडियो हो रहा वायरल

  • Updated on 11/26/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। रातों-रात स्टार बनी रेलवे स्टेशन पर रहने वाली रानू मंडल (ranu mondal) की किस्मत इन दिनों बुलंदियां पर है। जी हां, रानू मेडल ने ये साबित कर दिया है कि अगर किसी टैलेंट को मौका दिया जा तो वो क्या कुछ नहीं कर सकता। वहीं आए दिन उनको लेकर कोई ना कोई खबर आती रहती है।

हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रानू मलयालम का एक सुपहिट गाना गाती हुई नजर आ रही हैं। वहीं इस वीडियो में रानू एक क्यू कार्ड से पढ़कर गाने गा रही हैं।

रानू मंडल की हमशक्ल
आपको बता दैें कि हाल ही में रानू मंडल की जैसी दिखने वाली एक महिला का वीडियो (video) इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है। जी हां, किसी एक युवक ने इस महिला का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि ये गुवाहटी की रहने वाली है जोकि रानू मंडल 2.0 है। 

हालांकि इस महिला की आवाज कुछ खास नहीं है लेकिन रानू मंडल की तरह दिखने की वजह से यह वीडियो खूब वायरल वो रहा है। लोगों के तरह-तरह के कमेंट्स भी आ रहे हैं।

रानू मंडल के मेकओवर का बना मजाक
वहीं हाल ही में रानू मंडल किसी इवेंट में परफॉर्म करने गईं थी जहां से उनकी कई सारी तस्वीरें सामने आई थी। इन तस्वीरें में रानू मंडल का गजब का मेकओवर देखने को मिला। वहीं अब सोशल मीडिया पर उनके इस लुक को लेकर काफी मजाक बनाया गया। दरअसल, रानू मंडल के मेकअप को काफी ज्यादा हाइलाइट किया गया था जिस वजह से लोगों ने उनका सोशल मीडिया पर खूब मजाक बनाया। जी हां, इंटरनेट पर रानू मंडल के मीम्स (memes) भी वायरल हुए।

कुछ इस तरह रानू के बदले तेवर
आपको बता दें कि जबसे इंटरनेट सेंसेशन रानू मंडलको बॉलीवुड (bollywood) में ब्रेक मिला है, तभी से उनके तेवर कुछ बदले बदले नजर आ रहे हैं। जी हां, हाल ही में सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो अपनी एक फीमेल फैन के साथ बदतमीजी करती हुई नजर आ रही थी।

दरअसल, इस वीडियो में एक महिला रानु के कंधे पर छूती हैं और उनके साथ सेल्फि लेने के लिए कहती हैं। जिसके बाद रानू फैन पर बिगड़ जाती हैं और कहती हैं कि उनको हाथ क्यो लगाया। वहीं इस वीडियो के बाद अब रानू मंडल पर फनी मीम्स बन रहे हैं। 

comments

.
.
.
.
.