Thursday, Sep 28, 2023
-->
ranu mondal song aadat making video release himesh reshammiya

रानू मंडल के दूसरे गाने 'आदत' का मेकिंग वीडियो Viral, सुनकर हो जाएंगे इमोशनल

  • Updated on 9/19/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इंटरनेट सेंसेशन रानू मंडल (ranu mondal) आए दिन अपनी आवाज को लेकर इंटरनेट पर छाई हुई हैं। रानू के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। बता दें इनके पहले गाने 'तेरी मेरी कहानी' ने इनको पहचान दिलवाई है।

 वहीं हाल ही में अब खबरें आ रही हैं कि वह अब अपना नया सॉन्ग 'आदत' रिलीज कर रही हैं। बता दें इस गाने के रिलीज होने से पहले इस सॉन्ग का मेकिंग वीडियो रिलीज हो गया है और सोशल मीडिया पर दर्शक इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। बता दें इस वीडियो को खुद एक्टर हिमेश रेशमिया (himesh reshammiya) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
लता मंगेशकर के नकल न करने वाले बयान पर रानू मंडल ने दिया ये जवाब...

इस वीडियो को शेयर करते हुए हिमेश ने कैप्शन में लिखा-रानू के 'आदत' सॉन्ग से पहले मैंने ये महसूस किया कि वो वन सॉन्ग वंडर नहीं है। अगर आप इना गाना 'आदत' सुनेंगे तो आप भी ये बात जान जाएंगे। 

भीख मांगने के लिए सड़क पर छोड़ गई बेटी भी आई वापस
बेटी ने मां को भूखा मरने के लिए सड़कों पर छोड़ दिया था। वहीं जब मां को शोहरत मिलने लगी तो बेटी और सभी रिश्तेदार दौड़े चले आए। इसे कहते हैं पैसों की माया। वहीं रानू ने अपनी शानदार गायिकी से इंडस्ट्री में सबका दिल जीत लिया है। उनकी इस आवाज का जादू इस कदर चला है कि बॉलीवुड के मशहूर सिंगर, म्यूजिक डायरेक्टर और एक्टर हिमेश रेशमिया (Himesh reshamiya) ने उनसे अपनी नई फिल्म हैप्पी हार्डी और हीर के लिए गाना गवाया।

रानू मंडल का गाना 'तेरी मेरी कहानी' हुआ रिलीज, देखें पूरी वीडियो

जिस गाने को गा कर रानू हुईं फेमस उसके लेखक जी रहे ऐसी जिंदगी
'एक प्यार का नगमा है' (ek pyar nagma hai) जैसे अद्भुत गीत को गाकर रानू मंडल (ranu mondal) फेमस हो गई हैं। पर इस गाने को जिसने लिखा है उनके हालात कुछ ठीक नहीं है। इस गीत को मशहूर गीत लेखक संतोष आनंद (santosh anand) ने लिखा था। एक दौर था जब संतोष आनंद का नाम बॉलीवुड के टॉप लेखक में शामिल था। वहीं आज वो गुमनामी के दौर से गुजर रहे हैं। वो कहा है किस हाल में अपना कैसे अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं ये किसी को खबर नहीं है। 
पहली बार रानू मंडल पर बोले कुमार सानू- अच्छा ऑफर मिला तो साथ में करेंगे काम

बता दे कि पश्चिम बंगाल के एक रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना गाते हुए रानू मंडल का एक वीडियो पिछले महीने सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिससे उनको काफी प्रसिद्धि मिली। 

comments

.
.
.
.
.