Tuesday, Oct 03, 2023
-->
ranu mondal two marriage truth reveal

फेमस होने के बाद 'रानू मंडल' के जीवन की बड़ी सच्चाई आई सामने, इस गंभीर बीमारी से हैं ग्रस्त

  • Updated on 8/30/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अपनी मधुर आवाज से फेमस हुईं रानू मंडल (Ranu mandol) इन दिनों चर्चाओं का विषय बनी हुई हैं। रानू को आज हर कोई जानना चाहता है हर कोई उनके ही बारे में बात कर रहा है। यही नहीं उनके फेमस होते ही सालों पहले उन्हें सड़क पर भीख मांगने के लिए छोड़कर जा चुके उनके रिश्तेदार भी आज उनके पास वापस आ गए हैं। मीडिया रानू की हर वो बात का पता लगाने में जुटी है जिससे रानू के बीते जीवन की सच्चाई सामने आ सके।

Navodayatimes

370 हटाने से उर्मिला को हो रही है परेशानी, बीमार सास-ससुर से नहीं कर पा रहीं संपर्क

रानू मंडल की हुई थी दो शादियां 
वहीं अब रानू के जीवन को लेकर एक ऐसा पहलू सामने आया है जिसे सुनने के बाद रानू के संघर्ष का सच सामने आया। रानू को मशहूर बनाने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतींद्र चक्रवर्ती (Atindra chakrawarty) ने खुद उनकी कहानी के बारे में बताया है। अतींद्र ने बताया कि, "रानू की दो शादियां हुई थीं। उनका पहला पति पश्चिम बंगाल का ही रहने वाला था। वो रानू का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखता था। जब वो 20 साल की थीं तभी से उन्होंने क्लबों में गाना शुरू कर दिया था। लेकिन रानू के पति को उनका क्लब मे गाना पसंद नहीं था। जिसके कारण पति ने उन्हें छोड़ दिया।

करण जौहर, फराह खान, रितेश देशमुख और अन्य सेलेब्स ने 'द जोया फैक्टर' के ट्रेलर पर बरसाया प्यार

पहले पति के छोड़ने के बाद आ गई थीं मुंबई 
पहले पति से रानू को एक बेटा और बेटी है। पति के छोड़ने के बाद रानू के पास कोई सहारा नहीं बचा था। इसके बाद वो मुंबई चली आईं, कफी भटकने के बाद उन्होंने फिरोज खान के घर में नौकरी की। इसी दौरान उनकी मुलाकात हुई बबलू मंडल से जिससे उन्होंने दूसरी शादी कर ली। लेकिन किस्मत को उनका ये साथ मंजूर ना था और उनके दूसरे पति बबलू की मौत हो गई। पति की मौत के बाद रानू फिर पश्चिम बंगाल चली गईं। यहां उन्होंने एक बार फिर गा कर पैसे कमाना शुरू कर दिया।

Navodayatimes

रणवीर सिंह ने शेयर की शर्टलेस फोटो, फैंस करे रहे अजीब-गरीब कमेंट्स

इस गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं रानू 
साल 2003 में बबलू की मौत हो गई थी। बबलू मंडल से रानू को दो बच्चे थे एक बेटा और बेटी। शारीरिक और मानसिक रूप से रानू की हालत काफी खराब थी। रानू की मानसिक स्थिति आज भी ठीक नहीं है। इसी वजह से उनकी बेटी और परिवारवाले उन्हें इस हालत में छोड़कर चले गए थे। आपको बता दें रानू को न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर नाम की बीमारी है। 

साउथ सुपरस्टार अजीत की अगली फिल्म में अजय देवगन बन सकते हैं विलेन!

वहीं उनके पॉपुलर होने के बाद उनकी बेटी तुरंत उनके पास चली आई। साथ ही छोड़कर जा चुके रिश्तेदार भी आज उन्हें ढूंढकर उनके पास आ रहे हैं। बता दें रानू मंडल ने हिमेश रेशमिया के लिए उनकी फिल्म में गाना गाया है जिसके बाद सलमान खान ने भी उनको अपनी अगली फिल्म दबंग 3 के लिए गाने का ऑफर दिया है।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.