Sunday, Sep 24, 2023
-->
Ranveer and Alia groove to Brown Munde at AP Dhillon concert in Gurugram sosnnt

गुरुग्राम में AP Dhillon के कॉन्सर्ट में पहुंचे रणवीर-आलिया, वीडियो हो रहा वायरल

  • Updated on 11/25/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (ranveer singh) और आलिया भट्ट (alia bhatt) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं। दोनों दिल्ली में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। वहीं अपनी बिजी शेड्यूल से ब्रेक लेकर आलिया और रणवीर को बुधवार की रात गुड़गांव के एक कॉन्सर्ट एन्जॉय करते हुए देखा गया।

जी हां, दोनों 'ब्राउन मुंडे' फेम सिंगर एपी ढिल्लों के लाइव कंसर्ट में पहुंचे, जहां दोनों जमकर कॉन्सर्ट के मजे लेते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियोज वायरल हो रहे हैं जहां दोनों स्टार्स एपी ढिल्लों  के गानों पर नाचने से नहीं रोक नहीं पा रहे हैं।

वहीं फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की बात करे तो यह एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म होगी जिसे  करण जौहर डायरेक्ट कर रहे हैं। खास बात बता दें कि फिल्म में रणवीर और आलिया के अलावा अभिनेता धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। वहीं बता दें कि इससे पहले फिल्म गली बॉय के बाद रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी देखने को मिली थी, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था।  

comments

.
.
.
.
.