Tuesday, May 30, 2023
-->
ranveer-singh-and-deepika-padukone-wedding-in-mumbai

दीपवीर मुंबई में लेंगे सात फेरे, ये वेडिंग प्लानर बनाएगा शादी को यादगार

  • Updated on 10/24/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जबसे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी शादी की तारीख का ऐलान किया है, तभी से उनके फैंस उनके बारे में जानने के लिए और भी ज्यादा क्रेजी हो गए हैं। अभी तक खबर थी कि दोनों इटली में शादी करेंगे लेकिन अब खबर आ रही है दोनों मुबंई में ही शादी करने वाले हैं। 

शादी के वेन्यू को चेंज करने की वजह परिवार के सदस्यों का इतनी दूर का सफर तय करना हैं। दरअसल, परिवार वालो के लिए इतना लंबा सफर तय करना मुश्किल हो रहा था। इस वजह से शादी मुंबई में ही की जाएगी। अब संगीत, मेहंदी, शादी और रिसेप्शन मुंबई के फाइव स्टार होटल वकोला में होगा। वहीं दीरवीर ने अपनी शादी के लिए सोनम कपूर और आनंद अहूजा की शादी वाला ही वेडिंग प्लानर हायर किया है।

B'day Spl: बॉलीवुड में न सही हॉलीवुड में अभी भी कायम है मल्लिका का जादू

सूत्रों के मुताबिक इस शादी समारोह को बेहद निजी रखा जाएगा। बताया जा रहा है की 14 और 15 नवंबर को शादी के बाद मुबंई में अपने करीबियों को एक शानदार रिसेप्शन पार्टी भी देंगे। जिसमें लगभग सारा बॉलीवुड भी शामिल होगा। 'शादी के चार बड़े फंक्शन होंगे। दोनों इस शादी को भव्य बनाना चाहते हैं। शादी हिंदू परंपराओं के तहत होगी साथ ही शादी से मीडिया को दूर रखा जाएगा। 

बता दें कि दोनों ने सोशल मीडिया पर शादी का कार्ड जारी कर ये खुशखबरी साझा की थी। दोनों की शादी का कार्ड सामने आते ही वायरल हो गया था। दोनों ने ट्विटर पर हिंदी और इंग्लिश में कार्ड जारी किया था। 

दीपवीर 5 साल से एक दूसरे को डेट को रहे हैं और अपने इस रिश्ते को वह मीडिया से हमेशा बचाते आए हैं। दीपवीर की शादी की तारीख के बारे में एक दिलचस्प बात आपके दिमाग में अभी तक आई नहीं होगी, जिसके बारे में हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं। असल में दीपिका-रणवीर की शादी की तारीख का उनकी सुपरहिट फिल्म 'गोलियों की रासलीला- रामलीला' से गहरा नाता है।

पुण्यतिथि: जिस मन्ना डे की दुनिया थी दीवानी, वो खुद राजेश खन्ना के थे प्रशंसक

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गोलियों की रासलीला- रामलीला' में दोनों ने पहली बार साथ काम किया था और 2013 में आई यह फिल्म 15 नवम्बर के दिन ही रिलीज हुई थी। कहा जाता है की इस फिल्म के साथ ही दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए थे। इसके बाद दोनों की जोड़ी सुपरहिट हो गई और फिर दोनों कलाकारों ने साथ में बाजीराव मस्तानी और पद्मावत में साथ काम किया। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.