Wednesday, May 31, 2023
-->
ranveer-singh-dance-video-sister-birthday-deepika-padukone-also-attends

बहन के जन्मदिन पर रणवीर सिंह ने किया मजेदार डांस, दीपिका भी आईं नजर

  • Updated on 8/6/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड में अपनी नॉटी हरकतों के लिए पहचाने जानें वाले रणवीर सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हाल ही में रणवीर अपनी बहन रितिका भवनानी की बर्थडे पार्टी में पहुचे थे, जहां वे मस्ती भरे अंदाज में नजर आएं। रणवीर ने अपनी फिल्म 'दिल धड़कने दो' के पॉपुलर सॉन्ग पर जमकर डांस किया। 

कैंसर से लड़ रही सोनाली बेंद्रे ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया दिल को छू लेने वाला पोस्ट

वहीं दूसरी वायरल वीडियो में रणवीर ने अपनी बहन के लिए बर्थडे साॉन्ग गाकर जन्मदिन की ढ़ेर सारी बधाईयां भी दी। बता दें कि इस खास मौके पर उनके साथ दीपिका पादुकोण भी मौजूद रहीं।

वहीं बॅालीवुड के इस खूबसूरत कपल की शादी की चर्चा काफी लंबे समय से होती आ रही है। पिछले काफी समय से अटकलें लगाई जा रही हैं कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। इसी बीच खबर आई थी कि दोनों स्टार्स सीक्रेट हॉलिडे पर विदेश गए हुए थे। हाल ही में दोंनो को मुंबई के एयरपोर्ट पर एक-साथ हाथ में हाथ डाले स्पॉट किया गया था। 

काजोल की फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' में हुई गलती के लिए अजय देवगन ने मांगी माफी

इससे पहले दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था। वीडियो में दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे घूमते हुए नजर आ रहे थे। बता दें कि यह वीडियो उनके किसी फैन ने बनाया था। खबरें आ रही थी कि वे दोनों फ्लोरिडा में छुट्टीयां मना रहे थें।

 

Deepika & Ranveer hand in hand at the Wizarding World of Harry Potter @InstantBollywood

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood) on Aug 2, 2018 at 5:38pm PDT

खबरों की माने तो दोनों की शादी की तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है और शादी के लिए 10 नवंबर की डेट फाइनल हुई है। बात करें दीपिका की तो वह शादी से पहले पूरी तरह से अपने आपको रिलेक्स कर रही हैं। कहा जा रहा था कि दीपिका पादुकोण इटली या फिर स्विट्जरलैंड में डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकते हैं, उसके बाद बंगलुरु में ग्रैंड रिसेप्शन भी होना है। दिलचस्प बात यह है कि अभी तक रणवीर और दीपिका ने अपनी शादी को लेकर आ रही खबरों पर कुछ नही कहा है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.